राज्यमंत्री के पुत्र ने मंत्री बन कीं घोषणा
शिवपुरीPublished: Nov 22, 2022 11:47:32 pm
यहां पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री के पुत्र ही मंत्री बनकर शासन की योजनाओं का लाभ देने की घोषणा कर रहे हैं।


राज्यमंत्री के पुत्र ने मंत्री बन कीं घोषणा
शिवपुरी/पोहरी. यंू तो घर में एक सदस्य के नेता बनते ही पूरे परिवार के लोग नेतागिरी करने लगते हैं, लेकिन पोहरी में स्थिति कुछ अलग है। यहां पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री के पुत्र ही मंत्री बनकर शासन की योजनाओं का लाभ देने की घोषणा कर रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि मंत्री पुत्र के साथ स्थानीय अधिकारी भी ऐेसे चल रहे हैं, मानों बेटा ही मंत्री हो।