scriptMinister of State's son announced as minister | राज्यमंत्री के पुत्र ने मंत्री बन कीं घोषणा | Patrika News

राज्यमंत्री के पुत्र ने मंत्री बन कीं घोषणा

locationशिवपुरीPublished: Nov 22, 2022 11:47:32 pm

Submitted by:

Rakesh shukla

यहां पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री के पुत्र ही मंत्री बनकर शासन की योजनाओं का लाभ देने की घोषणा कर रहे हैं।

राज्यमंत्री के पुत्र ने मंत्री बन कीं घोषणा
राज्यमंत्री के पुत्र ने मंत्री बन कीं घोषणा
शिवपुरी/पोहरी. यंू तो घर में एक सदस्य के नेता बनते ही पूरे परिवार के लोग नेतागिरी करने लगते हैं, लेकिन पोहरी में स्थिति कुछ अलग है। यहां पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री के पुत्र ही मंत्री बनकर शासन की योजनाओं का लाभ देने की घोषणा कर रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि मंत्री पुत्र के साथ स्थानीय अधिकारी भी ऐेसे चल रहे हैं, मानों बेटा ही मंत्री हो।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.