जानकारी के अनुसार रिजोदा निवासी अनंत ङ्क्षसह रघुवंशी अपने बेटे जितेंद्र के साथ गुरुवार को बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए कोलारस पहुंचे थे। यहां अनंत ङ्क्षसह ने कोलारस स्थित एक्सिस बैंक में सोने के जेवरात गिरवी रखकर १ लाख ७० हजार रुपए का लोन लिया। किसान बैंक से पैसे निकालने के बाद पास ही स्थित जय अंबे जनरल स्टोर पर कुछ सामान लेने चला गया। जब वह जनरल स्टोर की दुकान से सामान खरीद रहा था। तभी अज्ञात नाबालिग चोर ने उसके बैग में रखे एक लाख सत्तर हजार रुपए चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गया। हालांकि पैसे चोरी होने की भनक किसान को तुरंत लग गई, लेकिन जब तक वह कुछ कर पाता, चोर मौके से जा चुका था। चोरी होने की शिकायत किसान अनंत ङ्क्षसह ने कोलारस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई । पीडि़त किसान ने बताया कि उसने अपने भाई की जमीन का सौदा किया था, जिसकी रजिस्ट्री कराने के लिए बैंक से पैसे निकाले थे, जिन्हें चोर चुराकर ले गए।
सीसीटीवी में कैद चोर चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है जहां एक नाबालिक चोर दो अन्य चोरों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और पैसे उड़ाने के बाद उसी बाइक पर तीनो फरार हो गए। पुलिस अब उसी फुटेज को लेकर जांच में जुटी हुई है। कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि संभवत: ये चोर ट्रेंड चोर है जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।