एक साल में हुई १४ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले ६ लुटेरे दबोचे
शिवपुरीPublished: Nov 19, 2022 03:04:22 pm
एक साल में हुई १४ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले ६ लुटेरे दबोचे
दतिया-झांसी के हैं अधिकांश लुटेरे, वाहन पर महिला सवार होने पर करते थे टारगेट
१५ लाख के माल में से ८ लाख का माल बरामद, दो आरोपी अभी भी फरार


६ लुटेरे दबोचे
एक साल में हुई १४ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले ६ लुटेरे दबोचे
दतिया-झांसी के हैं अधिकांश लुटेरे, वाहन पर महिला सवार होने पर करते थे टारगेट
१५ लाख के माल में से ८ लाख का माल बरामद, दो आरोपी अभी भी फरार
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने अभी हाल ही में एक के बाद एक हुई सिलसिलेवार लूट की घटनाओं को न केवल ट्रेस कर लिया, बल्कि 6 लुटेरे भी दबोच लिए। पुलिस ने एक साल में करैरा सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में हुई लूट की १४ घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है। लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गए माल में से ८ लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है। लुटेरे दतिया, झांसी व बबीना क्षेत्र के है और आदतन बदमाश है। यह बदमाश अधिकांश उन लोगों को टारगेट करते थे, जिन युवको के साथ महिलाएं होती थी।
पत्रकार वार्ता में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि करैरा सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में पिछले कुछ महिनो से एक के बाद एक लूट की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। इन सभी मामलों को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कई थाना प्रभारियों को इन बदमाशों को पकडऩे में लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने एक सूचना पर काम करते हुए मंगला माता मंदिर के पास पहाङी ग्राम भंैसा मजरा दुर्गापुर पर दबिश देकर ६ बदमाशों सुमित यादव निवासी पलोथरा थाना जिगना दतिया, विकास यादव निवासी रक्सा झांसी, मदन मिश्रा निवासी उदगंवा जिगना दतिया, साहिद खान निवासी आनंद टॉकीज के पास दतिया, इमरान खान निवासी रिचरा फाटक दतिया व अर्जुन यादव निवासी खिडक़न थाना बबीना को पकड़ लिया। इनमें से सुमित यादव पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है। पुलिस ने इनके पास से सभी १४ घटनाओं में लूटी गई करीब १५ लाख रुपए की रकम में से ८ लाख रुपए का माल भी बरामद किया है। साथ ही बदमाशों से दो बाइकें जिनका वारदातों में उपयोग हुआ, एक नई बाइक जो लूटे गए पैसे से बदमाशों ने खरीदी व एक देशी कट्टा भी जप्त किया है। हालांकि दो बदमाश जिनमें से एक सुनील व एक अन्य अभी फरार है। पुलिस इनकी तलाश में है।
लमकना सुनारी में हुई घटना से ट्रेस हुए बदमाश
यहां बता दें कि एक के बाद हुई घटनाओं से जहां पुलिस सकते में थी, तो पुलिस को कोई सुराग तक बदमाशों का नही लग रहा था। इसके बाद बदमाशों ने ५ नबंवर को ग्राम रायपहाड़ी व लमकना सुनारी के बीच आमरोड पर एक युवक व उसके साथ मौजूद महिला के साथ लूट की घटना की तो पीडि़त पक्ष के साथ कुछ दूरी पर दूसरी बाइक से दो लोग चल रहे थे जो कि घटना होते समय वापस आ गए और वह बदमाशों से भिड़ गए थे। इसमें एक बदमाश सुमित यादव गंभीर घायल हो गया था जो इलाज के लिए झांसी अस्पताल में भी भर्ती हुआ। उसी से पुलिस पूरे बदमाशों के पास पहुंच गई।
इन स्थानों पर हुई थी घटना
पहली घटना रायपहाड़ी व लमकना के बीच, दूसरी घटना दो माह पूर्व खोड के उदयपुरा की रतनगढ़ टेकरी पर, तीसरी २५ दिन पूर्व बेरखेडा तिराहे के नीचे काली पहाडिय़ां पुलिया पर, चौथी लूट ६ महिने पहले करैरा के ग्राम कालीपहाड़ी अवध होटल के आगे, पांचवी लूट एक महिने पूर्व ग्राम धर्मपुरा के पास, छटवीं लूट ५ माह पूर्व करैरा के मुंगावली के पास, सातवी लूट ५ माह पूर्व करैरा के ग्राम बमेरा के पास, आठवी लूट करीब ३ माह पूर्व ग्राम सलैया के पास, नौवी लूट ५ माह पूर्व सुभाषपुरा के जंगल में बनी टपरिया पर से, दसवीं लूट चार माह पूर्व सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से, ग्यारवीं लूट करीब 15 दिन पहले कड़ेरा पहाडिय़ा के पास करैरा, बाहरवीं लूट १५ दिन पूर्व खनियांधाना की जेरा घाटी के पास, तेहरवीं लूट ११ माह पूर्व दिनारा-पिछोर रोड कमलेश्वर मंदिर के पास व चौहदवी लूट एक साल पहले शिवपुरी-झांसी हाईवे रोड सुजवाया रोड पर हुई थी जिसमें बदमाश पीडि़तों को लूट कर ले गए थे।
इस टीम ने दबोचे बदमाश
इन १४ घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकडऩे में थाना प्रभारी करैरा सतीश सिंह चौहान,उनि रविन्द्र सिकरवार, उनि राघवेन्द्र यादव, उनि अरविन्द चौहान थाना बैराड़, हिम्मतपुर चौकी प्रभारी नितिन भार्गव, चौकी खोङ ़ प्रभारी अंशुल गुप्ता, थाना प्रभारी सुरवाया रामेन्द्र चौहान, चौकी थनरा प्रभारी सउनि सतीश जयंत आदि की भूमिका रही। एसपी ने इन सभी वारदातों में बदमाशों पर करीब ५० हजार रुपए का ईनाम रखा था जो कि पुलिस टीम को दिया जाएगा।