इन नेताओं पर लाखों का बिल बकाया
बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी पर ढाई लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है, जबकि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल पर 5 लाख रुपए से अधिक का बिल बकाया है। यह बिल मुदगल कॉलोनी के ट्यूबवैल का है। इसके अलावा ओमप्रकाश पल्लन पर भी 3 लाख रुपए का विद्युत बिल बकाया है।
शाम ढलते ही औरत बन जाता है पति, लगाता है बिंदिया, लिपिस्टिक, पाउडर
नो ड्यूज कराना अनिवार्य
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर तथा नगरीय निकाय में पार्षद पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नामांकन फार्म भरते समय जलकर व विद्युत विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र लगाना जरूरी होता है। जिसके चलते जिन नेताओं पर पुराना बिजली बिल बकाया है, उन्हें भी पहले वो राशि जमा करनी होती है, तभी विभाग उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र देता है। कुछ प्रत्याशी तो बिना कुछ कहे-सुने बकाया राशि जमा करके नोड्यूज ले रहे हैं, जबकि कुछ नेता तो बिजली कंपनी के अधिकारियों को यहां तक धमकी दे रहे हैं कि हम तुम्हें उठवा लेंगे। ऐसे में अधिकारी भी सहमे हुए हैं, क्योंकि सत्ताधारी दल के नेताओं से वे आखिर कहां तक उलझेंगे, लेकिन बिना राशि जमा कराए वो नोड्यूज बनाकर अपनी नौकरी भी दांव पर नहीं लगाएंगे।