पोहरी रोड पर नहीं डाली लाइन, नई कॉलोनियों में बढ़ाए जमीन के दाम
गौरतलब है कि गर्मी बढऩे के साथ ही शहर में पानी की समस्या गंभीर होने लगी है। एसपी ऑफिस में लगे नल से हर रोज सुबह से शाम तक लोग दुपहिया वाहन में कट्टियां भरकर पानी ढो रहे हैं। इस नल से न केवल पोहरी रोड क्षेत्र के लोग पानी भर रहे हैं, बल्कि शिवकॉलोनी के लोग भी यहां से पानी ले जा रहे हैं।

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में इन दिनों कॉलोनी-मौहल्लों में सिंध जलावर्धन योजना के तहत घरों में नल कनेक्शन किए जा रहे हैं, लेकिन इस दौरान पुरानी बसाहट को छोड़कर निर्माणाधीन कॉलोनियों में पहले कनेक्शन दे दिए। पोहरी रोड पर बरसों से रहने वाले परिवारों के लिए अभी तक पानी की लाइन तक नहीं डाली गई, जबकि नई कॉलोनियों में कनेक्शन करके वहां जमीन के रेट बढ़वा दिए।
गौरतलब है कि गर्मी बढऩे के साथ ही शहर में पानी की समस्या गंभीर होने लगी है। एसपी ऑफिस में लगे नल से हर रोज सुबह से शाम तक लोग दुपहिया वाहन में कट्टियां भरकर पानी ढो रहे हैं। इस नल से न केवल पोहरी रोड क्षेत्र के लोग पानी भर रहे हैं, बल्कि शिवकॉलोनी के लोग भी यहां से पानी ले जा रहे हैं।
इस एरिया में सिंध जलावर्धन योजना के तहत पानी की लाइन ही नहीं डाली गई, लेकिन बायपास रोड स्थित न्यू शिव कॉलोनी, जो अभी तक पूरी तरह विकसित ही नहींंं हो सकी, वहां पर घरों में कनेक्शन कर दिए गए, चूंकि इस कॉलोनी में अभी भी कई प्लॉट खाली पड़े हैं और शिवपुरी में गहराने वाले पेयजल संकट को देखते हुए लोग अपना मकान ऐसी जगह बनाना चाहते हैं, जहां पानी की पर्याप्त सुविधा हो। यही वजह है कि नपा के जिम्मेदारों ने इस कॉलोनी में प्लॉट के दाम बढ़ाने में सहयोग कर दिया।
यह बोले पोहरी रोड निवासी
- हम पिछले 40 साल से पोहरी रोड पर रहते हैं, लेकिन अभी तक हमारी तरफ सिंध जलावर्धन योजना की पाइप लाइन नहीं डाली गई। हम लोग बरसों से पानी ढो रहे हैं, क्योंकि हमारे घर के आसपास कोई दूसरा जलस्त्रोत नहीं है। नई कॉलोनी में नपा ने कनेक्शन कर दिए।
- अनिल शर्मा, पोहरी रोड शिवपुरी
- हमारे घरों के सामने अभी तक पाइप लाइन नहीं डाली गई, तो फिर कनेक्शन की तो बात ही नहीं है। हम लोग गर्मियों के मौसम में बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो जाते हैं। पानी की लाइन एसपी बंगले तक डालकर आगे का पूरा एरिया छोड़ दिया। नपा के लोग नई कॉलोनियों में कनेक्शन कर रहे हैं और हमारी कोई सुध नहीं ले रहा।
- रिंकू शिवहरे, पोहरी रोड
यह बोले जिम्मेदार
हम लगातार कनेक्शन कर रहे हैं, इनमें पुरानी व नई कॉलोनियां शामिल हैं। पोहरी रोड पर पाइप लाइन क्यों नहीं डाली गई, यह हम पता करते हैं। हमें तो पूरे शहर में कनेक्शन करने हैं।
- रामवीर शर्मा, सब इंजीनियर नपा शिवपुरी
अब पाइए अपने शहर ( Shivpuri News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज