scriptNow Shivpuri will change. | शिवपुरी शहर में कुछ ऐसे लगे बैनर | Patrika News

शिवपुरी शहर में कुछ ऐसे लगे बैनर

locationशिवपुरीPublished: Nov 02, 2023 04:11:17 pm

Submitted by:

sanuel Das

शिवपुरी शहर में कुछ ऐसे लगे बैनर
शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों ने जो बैनर लगाए हैं, वो न केवल चर्चा का विषय हैं, बल्कि उनके अर्थ को समझने की कोशिश

शिवपुरी शहर में कुछ ऐसे लगे बैनर
शिवपुरी शहर में कुछ ऐसे लगे बैनर
शिवपुरी शहर में कुछ ऐसे लगे बैनर
शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों ने जो बैनर लगाए हैं, वो न केवल चर्चा का विषय हैं, बल्कि उनके अर्थ को समझने की कोशिश शिवपुरी का वोटर कर रहा है। शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर भाजपा प्रत्याशी ने जो बैनर लगाए हैं, उसमें लिखा है कि- भय व आतंक को खत्म करने वाले प्रत्याशी। अब ऐसे में शिवपुरी का वोटर यह नहीं समझ पा रहा कि पिछली दो बार से लगातार भाजपा से ही न केवल विधायक रहीं, बल्कि केबिनेट मंत्री भी रहीं, तो क्या उनके समय में भय व आतंक रहा था, जिसे खत्म करने के लिए अब भाजपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में आए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने एक बैनर लगवाया है, जिसमें लिखा है- अब बदलेगा शिवपुरी। शहर में इसी तरह से कई स्थानों पर प्रतिबंध के बाद भी बैनर पोस्टर लगाए जा रहे है। कई स्थानों पर आचार संहिता का पालन नही हो रहा। ऐसे में प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान दिखाई दे रहे है। बैनर व पोस्टरों की हर मार्ग पर जैसी झड़ी लगकर रह गई है। बीच रोड पर बड़े-बड़े पोस्टर हादसें के कारण भी बनते है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.