scriptNow the machine will clean the theme road | अब मशीन करेगी थीम रोड की सफाई | Patrika News

अब मशीन करेगी थीम रोड की सफाई

locationशिवपुरीPublished: Aug 08, 2023 11:36:50 pm

Submitted by:

Rakesh shukla

सफल हुआ यह प्रयोग तो आएगी बड़ी मशीन, सफाई कर्मियों को मिलेगी राहत

अब मशीन करेगी थीम रोड की सफाई
अब मशीन करेगी थीम रोड की सफाई
शिवपुरी. शहर की सडक़ों को साफ करने के लिए नगरपालिका ने अभी हाल ही में झाडू वाली मशीन क्रय की है, जिसका ट्रायल भी बीते रविवार को थीम रोड पर किया गया। ट्रैक्टर के साथ चलने वाली इस मशीन से न केवल कचरा साफ होता है, बल्कि उसके साथ चलने वाले डिब्बे में कचरा भी इक_ा होता रहेगा। यह मशीन 13 किमी की थीम रोड को चार चक्कर में 8 घंटे में सफाई करेगी। यदि यह प्रयोग सफल हुआ तो नगरपालिका बड़ी सफाई की मशीन खरीदेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.