चांदपाठा में जलकुंभी की फसल, फंसी राजकुमारी
चांदपाठा में जलकुंभी की फसल, फंसी राजकुमारी
वोटिंग में आ रही बाधा, नेशनल पार्क प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं
शिवपुरी
Published: July 28, 2022 04:59:28 pm
चांदपाठा में जलकुंभी की फसल, फंसी राजकुमारी
वोटिंग में आ रही बाधा, नेशनल पार्क प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं
शिवपुरी। शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में आने वाली चांदपाठा झील में इन दिनों जलकुंभी की फसल लहलहा रही है। यह फसल इतनी बड़ी मात्रा में हो रही है कि उसमें राजकुमारी वोट भी फंस कर रह गई। पानी की जगह हरी-भरी खेती की तरह नजर आने वाली इस जलकुंभी की वजह से टूरिज्म विभाग वोटिंग नहीं करवा पा रहा तथा नेशनल पार्क प्रबंधन उनकी सुनने को तैयार नहीं है।
गौरतलब है कि जलकुंभी जब भी किसी जलस्त्रोत में पैदा होती है तो उसके फैलने की रफ्तार बहुत अधिक होती है। शिवपुरी की चांदपाठा झील में भदैया कुंड के वोट हाउस से लेकर टूरिस्ट विलेज के नीचे वोट क्लब के आगे तक जहां भी नजर डालो, वहां हरा-भरा ही नजर आ रहा है। एक बड़े एरिया में जलकुंभी फैल जाने की वजह से वहां पानी नजर नहीं आ रहा तथा वोट हाउस के नीचे खंबों तक यह हरियाली पहुंच गई है। जलकुंभी के फेर में एक बड़ा हिस्सा पानी की जगह सिर्फ हरा ही हरा नजर आ रहा है। यह इतनी अधिक फैल गई है कि टूरिस्ट विलेज के नीचे खड़ी होने वाली वोट भी चौतरफा जलकुंभी से घिरकर फंसी हुई हैं। जिसके चलते वोटिंग करने जाने वाले सैलानियों को भी निराशा ही हाथ लग रही है।
हवा के साथ तैरती है यह फसल
चांदपाठा में हो रही जलकुंभी की इस फसल का पूरा पौधा व उसकी जड़े पानी में तैरती रहती हैं। जब भी हवा का तेज झोंका आता है तो यह पूरी की पूरी फसल हवा के झोंके के साथ ही उस दिशा में बह जाती है, जहां की हवा होती है। जिसके चलते यह हरियाली हवा के साथ अपने किनारे बदलती रहती है।
प्रभावित हो रहा टूरिज्म: नवीन
जलकुंभी इस कदर छाई हुई है कि हमारी वोट तक उसमें फंस कर रह गई हैं। कल हवा के साथ दूसरी साइड चली गईं थीं तो हमने कुछ देर वोटिंग करवाई। चूंकि उसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी नेशनल पार्क प्रबंधन की है, और हम उनसे कई बार कह चुके हैं।
नवीन शर्मा, मैनेजर टूरिस्ट विलेज शिवपुरी
करवा रहे हैं सफाई: सीसीएफ
चांदपाठा झील में आई जलकुंभी को हम साफ करवा रहे हैं। चूंकि यह तेजी से फैलती है, इसलिए उसे पूरी तरह से साफ करना मुश्किल होता है। वोटिंग आदि प्रभावित हो रही है, यह बात तो किसी ने हमें नहंीं बताई।
आरपी निनामा, सीसीएफ माधव नेशनल पार्क

चांदपाठा में जलकुंभी की फसल, फंसी राजकुमारी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
