scriptpanchayat president inspection in 3 hostels and cM rise school | 3 छात्रावास और CM राइज स्कूल पहुंचीं पंचायत अध्यक्ष, बोली- 'लापरवाही बर्दाश्त नहीं, वेतन लेते हो तो काम करो' | Patrika News

3 छात्रावास और CM राइज स्कूल पहुंचीं पंचायत अध्यक्ष, बोली- 'लापरवाही बर्दाश्त नहीं, वेतन लेते हो तो काम करो'

locationशिवपुरीPublished: Sep 22, 2022 03:33:32 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

-3 छात्रावास और CM राइज स्कूल पहुंचीं पंचायत अध्यक्ष
-दो छात्रावासों में छात्र संख्या एव अधीक्षक मिले नदारद
-बोलीं- लापरवाही बर्दाश्त नहीं,वेतन मिलता है तो काम करो
-छात्रों से की चर्चा करते हुए पूछे जरूरतों से जुड़े सवाल
-भोजन की गुणवत्ता जांचने छात्राओं के साथ किया भोजन

News
3 छात्रावास और CM राइज स्कूल पहुंचीं पंचायत अध्यक्ष, बोली- 'लापरवाही बर्दाश्त नहीं, वेतन लेते हो तो काम करो'

संजीव जाट की रिपोर्ट

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली बदरवास तहसील में बीते कई दिनों से सामने आ रही लापरवाही के मामलों की शिकायतों को लेकर गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने अचानक बदरवास के तीन छात्रावासों और सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को फटकार लगाई तो साथ ही, कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा, छात्रावास में मिल रहे भोजन की गुणत्ता को पऱकने के लिए उन्होंने छात्राओं के साथ भोजन भी किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.