शिवपुरीPublished: Nov 17, 2021 11:35:42 am
deepak deewan
कुछ दिन पहले निकला नाग-नागिन का जोड़ा
शिवपुरी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सांपों की दहशत पसर गई है. जिले के कोलारस इलाके के आनंदपुर गांव में नाग—नागिन का जोड़ा निकला और सांपों ने लोगों को डसना शुरु कर दिया. अब तक करीब एक दर्जन लोगों को डस लिया गया है जिसमें से दो की मौत भी हो गई है. इससे इलाके के ग्रामीण परेशान हो उठे हैं.