यही वजह है कि, आमतौर पर यहां के मरीजों की हालत ये देखने को मिल रही है कि, मरीज के एक हाथ में बोतल लगी है तो दूसरे हाथ से वो बोतल को ऊपर करके खड़ा या बैठा है। ऐसा नहीं है कि, जिला अस्पताल में उक्त सभी संसाधनों की कोई कमी है, लेकिन उनका उपयोग मरीजों के लिए नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें- रीवा सर्किट हाउस रेप केस पर भड़के शिवराज, कलेक्टर-एसपी से बोले- बुलडोजर कब काम आएंगे, जमीदोंज करो
जिला अस्पताल में समस्याओं का अंबार
अस्पताल में इलाज के लिए लिए आईं 70 वर्षीय रामकली बाई का कहना है कि, 'बीमारी के बीच इतनी गर्मी में सुबह से अस्पताल इलाज के लिए आए हैं। लंबी जद्दोजहद के बाद चिकित्सक ने देखने के बाद कुछ दवाइयां, इंजेक्शन के साथ बोतल तो लगा दी है। लेकिन, समस्या ये है कि, न तो यहां आराम के लिए बेड मिल रहा है और न ही बोतल टांगने के लिए स्टेंड, किसी तरह बेटा स्टेंड के समान खड़े होकर बोतल लगने का परीक्षम कर रहा है।'
यह भी पढ़ें- रिहायशी इलाके में घुसा मगरमच्छ, हड़कंप के बीच चला रेस्क्यू, चौंका देगा वीडियो
खाट पर शव लादकर कई किमी पैदल चलीं महिलाएं, देखें वीडियो