scriptबाजार में बिकने जा रहा पीडीएस का चावल पकड़ा | PDS rice being sold in the market caught | Patrika News
शिवपुरी

बाजार में बिकने जा रहा पीडीएस का चावल पकड़ा

तहसीलदार ने पुलिस को कहा कि छोड़ दो सही है माल

शिवपुरीJul 09, 2020 / 10:42 pm

महेंद्र राजोरे

बाजार में बिकने जा रहा पीडीएस का चावल पकड़ा

पुलिस द्वारा पकड़ा गया चावल रखा हुआ वाहन।

रन्नौद. रन्नौद तहसील अंतर्गत शिवपुरी रोड पर गुरुवार को पुलिस ने एक मेटाडोर में सरकारी चावल पकडऩे की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि यह चावल बाजार में कालाबाजारी के लिए जा रहा था। वाहन चालक के पास कोई वैध दस्तावेज न होने के कारण पुिलस ने जब्त कर फूड विभाग को सूचना दे दी है। बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुछ देर बाद तहसीलदार ने थाना प्रभारी को उक्त वाहन यह बोलकर छोडऩे की बात कही कि यह माल सही है, उसे छोड़ दो। इधर थाना प्रभारी का कहना है कि तहसीलदार उनको लिखित आदेश देंगे तो वह इस वाहन को छोड़ देंगे।
जानकारी के मुताबिक रन्नौद पुलिस को गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि एक मेटाडोर में शासकीय (कंट्रोल) का चावल बाजार में विक्रय होने के लिए जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने रन्नौद-शिवपुरी रोड पर उक्त वाहन को पकड़ लिया। पुलिस ने पूरा माल तहसीलदार ओपी राजपूत को सुपुर्द कर दिया है। वाहन को थाना परिसर में रखवाया गया है। कुछ देर बाद तहसीलदार ने थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी को मैसेज किया कि वह वाहन छोड़ दो, जो चावल पकड़ा है वह सही है। इधर थाना प्रभारी रघुवंशी का कहना है कि तहसीलदार मुझको लिखित में आदेश कर दें कि वाहन छोडऩा है तो मैं छोड़ दूंगा, चूंकि उन्होंने लिखित में कोई आदेश नहीं दिया है जिसके चलते अभी मामला अधर में है। सूत्रों की मानें तो किसी दबाब या सांठगांठ के चलते अब शासकीय चावल को छोडऩे की तैयारी चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो