scriptजैन समाज के लोग इस वर्ष घर पर रहकर ही मनाएंगे महावीर जयंती | People of Jain community will celebrate Mahavir Jayanti this year onl | Patrika News

जैन समाज के लोग इस वर्ष घर पर रहकर ही मनाएंगे महावीर जयंती

locationशिवपुरीPublished: Apr 05, 2020 10:30:20 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

6 अप्रैल सोमवार के सुबह 8 बजे सभी लोग अपने-अपने घरों की छत पर पहुंचेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हए भगवान महावीर स्वामी का चित्र लेकर जैन केसरिया ध्वज प्रत्येक घर के ऊपर फहराएंगे।

जैन समाज के लोग इस वर्ष घर पर रहकर ही मनाएंगे महावीर जयंती

जैन समाज के लोग इस वर्ष घर पर रहकर ही मनाएंगे महावीर जयंती

खनियाधाना। जैन धर्म के 24वें तीर्थकर एवं पूरे विश्व में अहिंसा, ‘जियो और जीने दो’ के सिद्धांत का अमर सन्देश देने वाले भगवान महावीर स्वामी का 2619वां जन्म कल्याणक महोत्सव सोमवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। कोरोना वायरस को रोकने के उद्देश्य के चलते जैन समाज ने भी महावीर जयंती को घर पर ही रहकर मनाने का निर्णय लिया है, क्योंकि नगर के सारे जैन मंदिर इन दिनों बंद हैं तथा भक्तगण अपने घर पर ही रह कर पूजा-अर्चना कर अपनी धार्मिक आस्था व्यक्त कर रहे हैं। इस अवसर पर 6 अप्रैल सोमवार के सुबह 8 बजे सभी लोग अपने-अपने घरों की छत पर पहुंचेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हए भगवान महावीर स्वामी का चित्र लेकर जैन केसरिया ध्वज प्रत्येक घर के ऊपर फहराएंगे। इस प्रकार भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव की जय-जय कार तथा त्रिशला नंदन वीर की, जय बोलो महावीर की ध्वनि करते हुए पूजन-पाठ करेंगे। शाम को अपने-अपने घरों की छत अथवा बालकनी में खड़े होकर रोशनी करते हुए आरती, महावीराष्टक का गान करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो