शिवपुरी

लोगों ने ईद पर मांगी दुआ, ताकि फिर न मनाना पड़े ऐसी ईद

जिस ईदगाह पर हर साल इस त्यौहार पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होते थे, वहां आज पूरे दिन ताला पड़ा रहा। घर में ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम बंधु कब्रिस्तान पहुंचे तथा वहां अपने परिवार के मृत हो चुके लोगों को याद किया।

शिवपुरीMay 25, 2020 / 08:06 pm

shatrughan gupta

लोगों ने ईद पर मांगी दुआ, ताकि फिर न मनाना पड़े ऐसी ईद

शिवपुरी। ईद-उल-फितर की नमाज के लिए सोमवार को मुस्लिम बंधु ईदगाह पर नमाज पढऩे नहीं गए, बल्कि अपने घर पर ही नमाज अदा की।
जिस ईदगाह पर हर साल इस त्यौहार पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होते थे, वहां आज पूरे दिन ताला पड़ा रहा। घर में ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम बंधु कब्रिस्तान पहुंचे तथा वहां अपने परिवार के मृत हो चुके लोगों को याद किया।
आज मुस्लिम समाज की मीठी (सिवईया) ईद है, जिसकी हर साल ईदगाह पर नमाज अदा की जाती थी। चूंकि देश सहित दुनियाभर में कोरोना को फैलने से रोकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चल रहे लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद हैं।
इसी क्रम में मस्जिद व ईदगाह पर भी लोग इकट्ठे नहीं हुए। मुस्लिम समाज के मौलवी-मौलाना ने पूर्व में ही समाज बंधुओं को यह पैगाम भेज दिया था कि वे अपने घर पर रहकर ईद की नमाज अदा करें। जिसके चलते आज सुबह सभी लोगों ने घर पर ईद की नमाज अदा करने की और ईद की मुबारकबाद दी।

Home / Shivpuri / लोगों ने ईद पर मांगी दुआ, ताकि फिर न मनाना पड़े ऐसी ईद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.