खेत में खड़ी अफीम की खेती पुलिस ने पकड़ी
जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम मल्हावनी में महुअर नदी किनारे जंगल में करीब डेढ़ बीघा जमीन में लहलहाती अफीक की खेती पकडऩे की कार्रवाई पुलिस ने की है।

शिवपुरी/पिछोर. जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम मल्हावनी में महुअर नदी किनारे जंगल में करीब डेढ़ बीघा जमीन में लहलहाती अफीक की खेती पकडऩे की कार्रवाई पुलिस ने की है। बरामद फसल तैयार होने के बाद बाजार में करीब 20 लाख रुपए में बिकती। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी पर एफआइआर दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक पिछोर टीआई अजय भार्गव को बीते रोज सूचना मिली थी कि ग्राम मल्हावनी में एक खेत में अफीक की खेती हो रही है। सूचना पर से मौके पर बुधवार सुबह से ही पुलिस टीम पहुंच गई और खेत में उग रही पूरी फसल को उखाडक़र उसे जब्त करने की कार्रवाई की। जमीन बृजभान पुत्र रतन सिंह ठाकुर की बताई जा रही है। टीआई भार्गव ने बताया कि जिसके नाम पर जमीन होगी, उसी के खिलाफ इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी की जाएगी। बरामद फसल तैयार होने के बाद 20 लाख रुपए कीमत में बाजार में बिकती। बताया जा रहा है कि खेत के चारों तरफ अन्य फसलें उगाई गई थीं, जिससे इस अफीम का पता नहीं चले। बताया जा रहा है कि पिछोर क्षेत्र में पूर्व में भी अफीम की खेती पकड़ी गई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Shivpuri News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज