शिवपुरीPublished: Oct 12, 2022 01:05:12 pm
Faiz Mubarak
पुलिस ने बुलेरो कार से 32 कार्टून देशी शराब पकड़े हैं। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार करने के साथ साथ तस्करी में इस्तमाल किये गए वाहन को भी जब्त कर लिया है।
शिवपुरी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद मध्य प्रदेश में अवैध शराब और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रदेशभर में धरपकड़ कार्रवाई की जा रही है। कई इलाकों में तो अबतक मामा का बुलडोज भी चल चुका है। प्रदेश के अन्य जिलों की तरह शिवपुरी में भी अवैध शराब की बिक्री और नशे के कारोबार के खिलाफ युद्ध स्तर पर कारर्वाई जारी है। इस संबंध में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में कोलारस में 'प्रहार' अभियान के चलाकर लगातार अवैध मादक पदार्थों, खासकर अवैध शराव के बिरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।