scriptPolice reached as a customer, were doing unethical work, police regist | रेड लाइट एरिया में पुलिस ने दी दबिश, ७ युवतियों व ४ युवको को पकड़ा | Patrika News

रेड लाइट एरिया में पुलिस ने दी दबिश, ७ युवतियों व ४ युवको को पकड़ा

locationशिवपुरीPublished: Jul 03, 2023 09:18:37 pm

Submitted by:

Samual Das


रेड लाइट एरिया में पुलिस ने दी दबिश, ७ युवतियों व ४ युवको को पकड़ा
ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, कर रहे थे अनैतिक काम, पुलिस ने किया मामला दर्ज

रेड लाइट एरिया में पुलिस ने दी दबिश, ७ युवतियों व ४ युवको को पकड़ा
रेड लाइट एरिया में पुलिस ने दी दबिश, ७ युवतियों व ४ युवको को पकड़ा

रेड लाइट एरिया में पुलिस ने दी दबिश, ७ युवतियों व ४ युवको को पकड़ा
ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, कर रहे थे अनैतिक काम, पुलिस ने किया मामला दर्ज
शिवपुरी। शहर की देहात थाना पुलिस ने सोमवार को थाने से ही कुछ दूरी पर रेड लाइट एरिया (कटरा मोहल्ला) में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने अनैतिक कार्य में लगे ४ युवको व ७ युवतियों को पकड़ा है। बड़ी बात यह है कि दो पुलिसकर्मी खुद ही ग्राहक बनकर रेड लाइट एरिया में पहुंचे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शहर के रेड लाइट एरिया में कई सालों से अनैतिक देह व्यापार का काम चल रहा है। इस मामले में देहात थाना पुलिस ने सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से रेड लाइट एरिया में कार्रवाई की। देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने दो पुलिसकर्मी हवलदार गजेन्द्र व आरक्षक महाराज सिंह को सादा कपड़ो में रेड लाइट एरिया में पहुंचे और एक मकान में पैसे देकर अंदर घुसे तो वहां पर अलग-अलग कमरों में युवतियां युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। पुलिस ने यहां से ७ युवतियों व चार युवको परमानंद पुत्र कल्लाराम कुशवाह निवासी श्रीराम कॉलोनी, आयुष पुत्र तुलसीदास पंजाबी निवासी तराना उज्जैन, जितेन्द्र पुत्र रमेश रजक निवासी लाडकरन तेंदुआ व इरफान पुत्र सिराज खान निवासी इंद्राकॉलोनी शिवपुरी को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.