पसर देवी मंदिर पर चोरो का धावा, छत पर लगे कलश व त्रिशुल को ले गए चोर
शिवपुरीPublished: May 12, 2023 01:44:27 pm
पसर देवी मंदिर पर चोरो का धावा, छत पर लगे कलश व त्रिशुल को ले गए चोर
पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज


पसर देवी मंदिर पर चोरो का धावा, छत पर लगे कलश व त्रिशुल को ले गए चोर
पसर देवी मंदिर पर चोरो का धावा, छत पर लगे कलश व त्रिशुल को ले गए चोर
पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज
नरवर। जिले के नरवर किला स्थित मां पसर देवी के प्राचीन मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोरो ने धावा बोल दिया और मंदिर की छत पर लगे कलश व एक त्रिशुल को चुराकर ले गए। सुबह मामले की सूचना पुजारी ने पुलिस को दी जिस पर से पुलिस ने अज्ञात चोरो पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नरवर के वार्ड क्रमांक 10 निवासी मंदिर के पुजारी नागेंद्र (२८)पुत्र रमेश भार्गव ने बताया कि मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोर आए और मंदिर की छत पर लगे पीतल के कलश में लगे १६ तस्सलनुमा कटोरे व एक त्रिशुल चुराकर ले गए। गुरूवार सुबह जब वह मंदिर पर पूजा करने पहुंचे तब घटना की जानकारी मिली। चोरी गए माल की कीमत करीब ५० हजार रुपए है। पुजारी ने घटना को लेकर बताया कि जब वह बीती रात मंदिर से अपने घर आ रहा था, तब मंदिर के बाहर उसे देवेन्द्र सेन निवासी थरखेड़ा मिला था। पुजारी ने देवेन्द्र पर चोरी को लेकर संदेह जाहिर किया है। साथ ही मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में भी देवेन्द्र आया है। देवेन्द्र ने कुछ रोज पूर्व नरवर की लोड़ी माता मंदिर में भी चोरी की थी और पकड़ा गया था। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर संदेही देवेन्द्र पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।