निर्माण कार्य की शिकायत की जांच करने गई महिला पटवारी से अभद्रता
शिवपुरीPublished: Mar 19, 2023 02:56:17 pm
निर्माण कार्य की शिकायत की जांच करने गई महिला पटवारी से अभद्रता
गाली-गलौंच कर की धक्का-मुक्की, दी जान से मारने की धमकी
४ लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार


निर्माण कार्य की शिकायत की जांच करने गई महिला पटवारी से अभद्रता
निर्माण कार्य की शिकायत की जांच करने गई महिला पटवारी से अभद्रता
गाली-गलौंच कर की धक्का-मुक्की, दी जान से मारने की धमकी
४ लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमोला। शिवपुरी जिले के अमोला थाना अंतर्गत ग्राम मामौनीखुर्द में एक निर्माण कार्य की शिकायत की जांच करने पहुंची महिला पटवारी से चार लोगों ने गाली-गलौंच करते हुए धक्का-मुक्की कर दी और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी निर्माण कार्य की रिपोर्ट अपने पक्ष में कराने के लिए दबाब बना रहे थे। पुलिस ने इस मामले में चारो आरोपियों पर केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक करैरा तहसीलदार को बीते दिनो किसी ने शिकायत की थी कि अमोला के ग्राम मामौनीखुर्द में सरपंच बद्री पाल एक सीसी रोड का निर्माण करा रहा है और यह निर्माण कार्य आधी से ज्यादा निजी जमीन पर किया जा रहा है। शिकायत की जांच करने के लिए शनिवार को सुबह करीब ११ बजे हल्का पटवारी लुबना खान(२७)वहां अकेली पहुंची तो निर्माण कार्य करा रहे सरपंच के लोगों भरत पाल, रामजीलाल लोधी, अनिल लोधी व राजपाल पाल निवासी मामौनीखुर्द ने पटवारी को घेर लिया और बोला कि इस निर्माण कार्य की रिपोर्ट वह उनके पक्ष में कर दें। जब पटवारी ने ऐसा करने से मना किया तो इन चारो लोगों ने महिला पटवारी के साथ गाली-गलौंच की और धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट तक कर डाली। बाद में जैसे-तैसे पटवारी वहां से भागकर पुलिस थाने पहुंची और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना पर से करैरा तहसीलदार व अन्य पटवारी अमोला थाने पहुंचे। यहां पर पुलिस ने चारो आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार करते हुए १५१ धारा के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की है। हालांकि पूरे मामले से सरपंच को अलग कर दिया गया। जबकि घटना सरपंच से ही जुड़ी हुई है।
यह बोले जिम्मेंदार-
-महिला पटवारी ने जिन चार लोगों के खिलाफ शिकायत की थी, उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सरपंच की बात पटवारी ने हमको नही बताई।
संतोष भार्गव, थाना प्रभारी, अमोला।