scriptदेंखे… अजगर ने चूहे को कैसे निगला… | Python swallowed a rat in Shivpuri | Patrika News

देंखे… अजगर ने चूहे को कैसे निगला…

locationशिवपुरीPublished: Jul 10, 2020 11:01:02 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

आंखों के सामने ही अजगर निगल गया चूहा

देंखे... अजगर ने चूहे को कैसे निगला...

देंखे… अजगर ने चूहे को कैसे निगला…

शिवपुरी. फिजीकल क्षेत्र के चीलौद निवासी राजा बाबू के घर के पास गुरुवार देर शाम एक अजगर का बच्चा नजर आया। परिजनों की निगाह जब उस पर पड़ी तो वह एक मोटे चूहे को अपनी गिरफ्त में लेकर उसे निगल रहा था। सूचना देने पर नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर नेशनल पार्क में छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार राजा बाबू के परिजन गुरुवार की देर शाम जब लोग घर के बाहर बैठे थे, तभी उनकी नजर एक रेंगते हुए सांप पर पड़ी। उन्होंने जब देखा तो अजगर का एक बच्चा घर के पास ही एक चूहे को अपने चंगुल में फंसाए हुए था। चूंकि अजगर अपने शिकार को पकड़े हुए था, इसलिए उस पर लोगों के शोर शराबे का भी असर नहीं हुआ। चूंकि ऐसे दृश्य लोगों ने अभी तक टीवी पर ही देखे थे, इसलिए परिजनों ने पहले तो नेशनल पार्क प्रबंधन को सूचना दी और फिर अजगर द्वारा चूहे को निगले जाने के फोटो क्लिक करने में जुट गए। देखते ही देखते अजगर ने पहले तो चूहे को अपनी जकड़ में लेकर उसे मार दिया और फिर उसे धीरे-धीरे कर निगल गया। जब अजगर चूहे को निगल गया तब नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई। टीम के लोग भी अजगर को शिकार निगलने के बाद सामान्य होने का इंतजार करते रहे और फिर उन्होंने उसे पकड़ कर एक कट्टी में रख लिया तथा उसे नेशनल पार्क में छोड़ दिया। यूं तो अब तक रिहायशी क्षेत्रों में मगरमच्छ निकलते थे, अब जीव-जन्तु भी निकलने लगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो