scriptRaised land on rent in the name of industries | उद्योग धंधों के नाम पर ली जमीन किराए पर उठाई | Patrika News

उद्योग धंधों के नाम पर ली जमीन किराए पर उठाई

locationशिवपुरीPublished: Jan 11, 2022 11:06:22 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

इंडस्ट्रियल एरिया में किसी ने बनाया गोदाम, तो किसी ने बनाया आवास

उद्योग धंधों के नाम पर ली जमीन किराए पर उठाई
उद्योग धंधों के नाम पर ली जमीन किराए पर उठाई
शिवपुरी. शहर के बड़ौदी क्षेत्र में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में लोगों ने उद्योग धंधा खोलने के नाम पर जमीन तो ले ली, लेकिन उस पर इंडस्ट्री चलाने की बजाय उसे किराए पर उठा दिया। यहां इंडस्ट्री के नाम पर ली गई जमीन में किसी ने गोदाम बनाया तो किसी ने उसमें आशियाना ही बना लिया। इतना ही नहीं जमीन पर इंडस्ट्री खोलने के लिए कुछ लोगों ने पैसा ब्याज पर लेने के बाद जब पैसा वापस नहीं किया तो पैसा देने वाले ने उन प्लॉट पर कब्जा कर लिया। हकीकत यह है कि इंडस्ट्रीयल एरिया में मौजूद 70 फीसदी इंडस्ट्रीज न केवल बंद हैं, बल्कि उनका उपयोग दूसरे कामों के लिए हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.