खेत में काम कर रहे लोग दौड़े
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र में एक महज ९ साल की बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला आया है, वह बालिका अपनी भैंस को लेने जा रही थी, तभी उसे अकेला देखकर आरोपी ने दुष्कर्म की कोशिश की, ऐसे में बालिका की चीख सुनकर खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आरोपी फरार हो गया, इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों और बालिका को साथ ले जाकर प्रकरण दर्ज कराया, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को धर दबोचने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपी परिवार सहित भागा
इस मामले में नरवर थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पीडि़ता के बयान पर प्रकरण दर्ज कर मेडिकल कराया गया है, हमने आरोपी ढूंढ रहे हैं, जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी, आरोपी और उसका परिवार गांव छोड़कर भाग गया है, लेकिन हम जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : 160 लोगों की अचानक हालत खराब, अस्पताल में फुल हुए बेड, जमीन पर लिटाकर शुरू किया इलाज
सावधान रहें
चूंकि बालिकाओं के साथ दरिंदगी के मामले काफी प्रकाश में आ रहे हैं, ऐसे में आमजन को जागरूक रहना चाहिए, अपने बच्चों को घर में भी गुड टच, बेड टच के बारे में बताएं, इसी के साथ खासकर बालिकाओं को ऐसी जगह अकेला नहीं भेजें, जहां असुरक्षा नजर आए, वहीं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्म रक्षा और ऐसे में मामलों में सुरक्षित रहने के टिप्स भी बताने चाहिए।