शिवपुरीPublished: Nov 12, 2022 02:18:51 pm
Subodh Tripathi
महज 45 सीटर बस में 117 यात्री भर रखे थे, ऊपर से बस भी तेज रफ्तार से चल रही थी.
संजीव जाट की रिपोर्ट
शिवपुरी. मध्यप्रदेश में शनिवार अलसुबह एक सड़क हादसा हो गया है, हैरानी की बात तो यह है कि महज 45 सीटर बस में 117 यात्री भर रखे थे, ऊपर से बस भी तेज रफ्तार से चल रही थी, ऐसे में अनियंत्रित होकर बस एक खड़े ट्रक में जा घुसी, इससे बस के परखच्चे उड़ गए हैं, वहीं अचानक हुई दुर्घटना से चीख पुकार मच गई. हादसे में घायल युवक नितिन गोस्वामी (18) निवासी उन्नाव यूपी की मौत हो गई है, हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी लगते ही बदरवास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।