scriptroad accident 117 passengers were filled in 45 seater bus | 45 सीटर बस में भरे थे 117 यात्री, एक की मौत, कई घायल, मची चीख-पुकार | Patrika News

45 सीटर बस में भरे थे 117 यात्री, एक की मौत, कई घायल, मची चीख-पुकार

locationशिवपुरीPublished: Nov 12, 2022 02:18:51 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

महज 45 सीटर बस में 117 यात्री भर रखे थे, ऊपर से बस भी तेज रफ्तार से चल रही थी.

45 सीटर बस में भरे थे 117 यात्री, अलसुबह ट्रक से हुई भिड़ंत, मची चीख-पुकार
45 सीटर बस में भरे थे 117 यात्री, अलसुबह ट्रक से हुई भिड़ंत, मची चीख-पुकार

संजीव जाट की रिपोर्ट

शिवपुरी. मध्यप्रदेश में शनिवार अलसुबह एक सड़क हादसा हो गया है, हैरानी की बात तो यह है कि महज 45 सीटर बस में 117 यात्री भर रखे थे, ऊपर से बस भी तेज रफ्तार से चल रही थी, ऐसे में अनियंत्रित होकर बस एक खड़े ट्रक में जा घुसी, इससे बस के परखच्चे उड़ गए हैं, वहीं अचानक हुई दुर्घटना से चीख पुकार मच गई. हादसे में घायल युवक नितिन गोस्वामी (18) निवासी उन्नाव यूपी की मौत हो गई है, हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी लगते ही बदरवास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.