scriptप्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पर सेल्समैनों ने दिया धरना | Salesmen picket at SDM office shouting slogans of Murdabad administrat | Patrika News

प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पर सेल्समैनों ने दिया धरना

locationशिवपुरीPublished: Dec 30, 2020 10:17:17 pm

एसडीएम, फूड इंस्पेक्टर व प्रशासक की मिलीभगत से हो रहा भ्रष्टाचारकोरोना काल का खाद्यान्न भी बेच दिया जिम्मेदारों ने, हमारी नहीं हो रही सुनवाई

प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पर सेल्समैनों ने दिया धरना

एसडीएम कार्यालय पर धरना देते सेल्समैन।

पिछोर. पिछोर तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पर बुधवार को अचानक से बड़ी संख्या में पिछोर व खनियाधाना क्षेत्र के लगभग डेढ़ सैकड़ा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समैन एकत्रित हो गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इतना ही नहीं इन लोगों ने एसडीएम, फूड इंस्पेक्टर व प्रशासक के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। सेल्समैनों की मांग थी कि जबरन उनको हटाकर किसी से भी यह दुकानें चलवाई जा रही हैं।

उचित मूल्य की दुकान गजोरा के सेल्समैन रामेश्वर लोधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसा लेकर फूड इंस्पेक्टर गरीबों के खाद्यान्न को ब्लैक कर रहे हैं। साथ ही उनकी जगह पर अन्य किसी निजी व्यक्ति से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर अवैधानिक रूप से कार्य कराया जा रहा है। जो लोग अभी दुकानों पर काम कर रहे हैं उनके लिए ना कोई ठहराव प्रस्ताव डाले गए हैं ना ही जिन लोगों को हटाया गया है उनको कोई हटाने संबंधित नोटिस आदि जारी किए गए हैं। राजनीति से प्रेरित होकर अधिकारी हम सेल्समैनों के साथ अन्याय कर रहे हैं। सेल्समैन जितेंद्र पाराशर ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर रूपेंद्र सिंह परमार स्थानांतरण होने के बाद भी राजनीतिक रसूख के चलते यहीं पर डटे हुए हैं और रोज गलत काम कर रहे हैं। सेल्समैन फूलसिंह यादव ग्राम नदनवारा ने बताया कि मुझे न्यायालय द्वारा रखने के लिए आदेश किया गया था, लेकिन एसडीएम केआर चौकीकर, फूड इंस्पेक्टर रूपेंद्र सिंह परमार और प्रशासक राकेश चौहान, देवेंद्र सिंह दांगी आदि न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए मुझे नहीं रख रहे हैं। सैल्समैनों ने बताया कि कोरोना के समय का सितंबर से नवंबर तक का गरीबों का खाद्यान्न ग्राम पंचायतों में नहीं बांटा गया। शिकायतों के बाद भी अधिकारी जांच नहीं कर रहे हैं। कागजों में नाम हमारा चल रहा है और कार्य कोई दूसरे कर रहे हैं। इस संबंध में हमने मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से लेकर कलेक्टर तथा स्थानीय एसडीएम को भी कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। सेल्समैन ने बताया कि हमारे नेता प्रीतम लोधी आ रहे हैं और तभी तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान रामेश्वर लोधी बदरखा, रामेश्वर लोधी गजोरा, कृष्णपाल सिंह लोधी रेवई, अजब सिंह यादव जंगीपुर, अजब सिंह यादव छिरवाहा, मनोज लोधी खुरई, जय किशन लोधी दुल्हई, अवतार सिंह बिजरावन, रामलखन यादव मायापुर, राकेश परिहार मुहारीकला आदि डेढ़ सैकड़ा सेल्समैन मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो