scriptस्कूल में एक ही दिन में निकले सात सांप, खुले में लगाईं कक्षाएं | Seven snakes in school in one day | Patrika News

स्कूल में एक ही दिन में निकले सात सांप, खुले में लगाईं कक्षाएं

locationशिवपुरीPublished: Oct 18, 2019 10:02:44 pm

Submitted by:

Rakesh shukla

दो सांपों को ग्रामीणों ने मारा, तीन रेस्क्यू टीम ने पकड़े, दो भागे

स्कूल में एक ही दिन में निकले सात सांप, खुले में लगाईं कक्षाएं

स्कूल में एक ही दिन में निकले सात सांप, खुले में लगाईं कक्षाएं

शिवपुरी. विकासखंड अंतर्गत ग्राम रातौर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को सात घोड़ा पछाड़ सांप निकल आए। स्कूल में सांपों के निकलने से ग्रामीणों सहित बच्चों में दहशत फैल गई है। इन सांपों में से दो सांप तो ग्रामीणों ने मार कर फेंक दिए जबकि तीन सांपों को रेस्क्यू टीम ने पकड़ लिया। दो सांप मौके से भाग गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह रातौर माध्यमिक विद्यालय का स्टाफ स्कूल पहुंचा तो जिस कमरे में कक्षा 7 लगती थी, वहां एक सांप बैठा मिला। इस पर स्कूल के स्टाफ ने ग्रामीणों को बुलवा कर उन्हें इस संबंध में जानकारी दी। ग्रामीणों ने इस सांप को मार दिया, कुछ देर बाद एक सांप एक छात्र के पैर पर होकर निकल गया, इस पर एक बार फिर ग्रामीणों ने उक्त सांप को पकड़ कर मार दिया। कुछ देर बाद एक शिक्षक दूसरे कमरे में स्कूल के रजिस्टर निकालने के लिए गया तो वहां पर तीन सांप बैठे मिले। इन तीन सांपों को पकडऩे के लिए स्कूल के स्टाफ ने रेस्क्यू टीम को बुलवाया, रेस्क्यू टीम इन तीन सांपों को पकड़ कर अपने साथ ले आया। कुछ देर बाद दो सांप और निकले जो वहां से भागने में सफल रहे। अंतत: बच्चों को स्कूल के बाहर मैदान में बिठा कर पढ़ाया गया। इस घटनाक्रम के बाद पूरे गांव में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई है, बच्चों की स्थिति यह है कि वह स्कूल में घुसने को तैयार नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि ग्रामीणों सहित स्कूल के शिक्षकों व रेस्क्यू टीम ने भी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो