scriptशिवराज बोले- कमलनाथ ने महिलाओं से रोजगार छीना | Shivraj said - Kamal Nath took away employment from women | Patrika News

शिवराज बोले- कमलनाथ ने महिलाओं से रोजगार छीना

locationशिवपुरीPublished: Sep 11, 2020 10:37:39 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

करैरा में मुख्यमंत्री ने कहा, अब फिर मिलेगा महिलाओं को काम।

शिवराज बोले- कमलनाथ ने महिलाओं से रोजगार छीना

WEST BENGAL: देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन तरस रहा यात्रियों को,WEST BENGAL: देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन तरस रहा यात्रियों को,शिवराज बोले- कमलनाथ ने महिलाओं से रोजगार छीना

करैरा/शिवपुरी. प्रदेश में जब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आई तो उसने महिलाओं से काम छीनकर ठेकेदारों को दे दिया था, फिर चाहे वह पोषण आहार बनाने का काम हो या बच्चों की स्कूल यूनिफार्म देने का। लेकिन, अब मैं फिर आ गया हूं और अब लोग ही वे सब काम करोगी। फिर चाहे वह मास्क बनाने का काम हो या फिर पीपीई किट बनाने का, हमारी मां-बहनें काम करेंगी और उसका पैसा मैं दूंगा। यह बात शुक्रवार को शिवपुरी जिले के करैरा के रामराजा गार्डन में आयोजित भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित पूर्व विधायक जसमंत जाटव व स्थानीय नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा, जो भी योजनाएं कांग्रेस सरकार ने बंद की थीं, उन्हें फिर से मैं शुरू कर रहा हूं। अच्छे नंबरों से पास होने वाले बच्चों को अब मैं फिर से उन्हें लैपटॉप दूंगा। विवाह में 51 हजार रुपए देने की बात कमलनाथ ने कही थी, लेकिन शादी के एक साल बाद भांजे-भांजी हो गए, परंतु वह 51 हजार रुपए नहीं मिले। उन्होंने कहा कि जसमंत अभी तो 300 करोड़ की सौगातों का यह ट्रेलर है, फिल्म तो अभी बाकी है।
कांग्रेस सरकार में हमारे विधायकों की नहीं हो रही थी सुनवाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिराादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 माह की कांग्रेस सरकार में जो जोड़ी थी, उसमें एक था मुखौटा और उसकी डोरी पीछे से कोई और खींच रहा था। एक थे सीएम और दूसरे थे सुपर सीएम। सिंधिया ने कहा कि जो वादाखिलाफी करता है, वह क्या गद्दार नहीं है? जब हमारे विधायक भोपाल जाते थे तो उनकी सुनवाई नहीं होती थी, गेट बंद कर दिए जाते थे। इसलिए हमने ऐसी सरकार को पटक कर जनहितैषी और हर वर्ग की सुनवाई करने वाली सरकार बनाई। सिंधिया ने कहा कि जिस सरकार ने नदियों को खोदकर रेत का अवैध उत्खनन करवाया, अब वो ही मंत्री नदी बचाने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो