रासुका व अवैध शराब का तस्कर दबोचा
शराब की तस्करी के लिए छपवा रखे थे विजिटिंग कार्ड

शिवपुरी. करैरा थाना पुलिस ने शराब का बड़ा तस्कर व रासुका के आरोपी को पकडऩे की कार्रवाई की है। बड़ी बात यह है कि आरोपी ने शराब के अवैध काम के लिए अपने विजिटिंग कार्ड तक छपवाकर रखे थे। पत्रिका ने इस मामले को कुछ दिन पूर्व प्रमुखता से प्रकाशित किया था, तभी से पुलिस इसकी तलाश में थी।
जानकारी के मुताबिक करैरा थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने शुक्रवार को एक सूचना पर अवैध शराब के तस्कर व रासुका के आरोपी अशोक कंजर निवासी करैरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दर्जनभर से अधिक अवैध शराब के मामले दर्ज हैं और पुलिस ने इसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की थी। खास बात यह है कि आरोपी अशोक ने शराब के अवैध कारोबार के लिए अपने विजिटिंग कार्ड छपवाकर उसमें उल्लेख कर रखा था कि अवैध कच्ची शराब के लिए संपर्क करें- अशोक कंजर उर्फ कबूतरा। इस विजिटिंग कार्ड के मामले को पत्रिका ने 13 जनवरी के अंक में करैरा में कंजर ने बनाया विजिटिंग कार्ड शीर्षक लगाकर प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद से पुलिस इस शातिर अपराधी की तलाश में थी और शुक्रवार को पुलिस ने इसे दबोच लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Shivpuri News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज