scriptsnakes are coming out anandpur village after flood 2 died after bite | बाढ़ के बाद यहां निकल रहे हैं सांप, दूसरे इलाकों से बुलाना पड़ रहे स्नेक कैचर, काटने से 2 की मौत | Patrika News

बाढ़ के बाद यहां निकल रहे हैं सांप, दूसरे इलाकों से बुलाना पड़ रहे स्नेक कैचर, काटने से 2 की मौत

locationशिवपुरीPublished: Nov 17, 2021 07:47:09 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

आनंदपुर गांव में बाढ़ के बाद पिछले डेढ़ महीने से जहरीले सांप निकलने लगे हैं। इस अवधि में ग्रामीणों के घरों से 24 से ज्यादा सांप पकड़े जा चुके हैं। इनके काटने से अबतक 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

News
बाढ़ के बाद यहां निकल रहे हैं सांप, दूसरे इलाकों से बुलाना पड़ रहे स्नेक कैचर, काटने से 2 की मौत

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील में स्थित आनंदपुर गांव के लोगों को जहां अगस्त माह में बाढ़ की मार झेलनी पड़ी थी, बाढ़ भी ऐसी जिसने यहां की घर ग्रहस्थियों को तबाह कर दिया। जैसे-तैसे यहां के ग्रामीणों का जीवन दो ढाई महीने में पटरी पर आया था कि, अब एक नई मुसीबत ने इन्हें घेर लिया है। दरअसल, गांव में बाढ़ के बाद पिछले डेढ़ महीने से जहरीले सांप निकलने लगे हैं। इस अवधि में ग्रामीणों के घरों से 24 से ज्यादा सांप पकड़े जा चुके हैं। इस दौरान इन सांपों ने कई लोगों को काटा भी है, जिनमें से अबतक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.