scriptदामाद ने अपने पिता के साथ की ससुर की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या | Son-in-law murdered father in law | Patrika News

दामाद ने अपने पिता के साथ की ससुर की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या

locationशिवपुरीPublished: Mar 24, 2019 11:24:11 pm

Submitted by:

Rakesh shukla

ससुराल से पत्नी को जबरन साथ लेने अपने पिता के साथ आया था पति
 

Son-in-law, father-in-law, wife, murder, knife, shivpuri, shivpuri news, , shivpuri news in mp

दामाद ने अपने पिता के साथ की ससुर की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या

पिछोर-भौंती।जिले के पिछोर अनुविभाग अंतर्गत भौती के ग्राम पंचायत तिधारी में बीती रात एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर ससुर की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी।बताया जा रहा है आरोपी युवक अपने पिता के साथ मिलकर पत्नी को लेने ससुराल आया था और जब पत्नी ने जाने से मना कर दिया तो आरोपी जबरन उसे साथ ले जाने की बात बोलने लगे।इसी बात पर जब ससुर ने विरोध किया तो दोनो पिता-पुत्र ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने रात में ही दोनो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि दोनो अभी फरार बताए जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम तिधारी निवासी रामदेवी लोधी का विवाह दो साल पूर्व कोलारस के ग्राम पिपरौदा साखनौर निवासी केपी लोधी से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद भी दोनो पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा और कुछ महिने पूर्वरामदेवी पति का घर छोडक़र अपने मायके आ गई। होली के बाद केपी व उसका पिता सिरनाम लोधी दोनो शनिवार को रामदेवी को लेने के लिए तिधारी आए। यहां पर केपी ने अपनी पत्नी रामदेवी को घर साथ चलने को कहा लेकिन रामदेवी जाने को तैयार नही थी और न ही रामदेवी का पिता चंद्रभान सिंह लोधी इसके लिए तैयार था।दिनभर दोनो पक्षो में बातों का सिलसिला चलता रहा लेकिन बात नही बनी।रात करीब ८ बजे केपी व उसके पिता सिरनाम ने भोजन किया और केपी ने अपनी पत्नी रामदेवी व उसकी दोनो छोटी बहनो को पास स्थित कमरे में टीवी देखने के लिए बिठा दिया और बाहर से कमरे की कुंदी लगा दी। इसके बाद दोनो पिता-पुत्र ने मिलकर चाकू से चंद्रभान पर हमला बोल दिया और एक के बाद एक उस पर चाकू से कईप्रहार किए जिससे चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई।घटना को अंजाम देकर दोनो आरोपी मौके से फरार हो गए, बाद में मामले की सूचना पुिलस को दी गईजिस पर से भौती थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृतक के शव को पीएम के लिए पहुंचाकर मामले की बारीकी से पड़ताल की।पुलिस ने दोनो आरोपी केपी व उसके पिता सिरनाम के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर लिया है, फिलहाल दोनो आरोपी फरार बताए जा रहे है।े
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो