तालाब किनारे सेवढ़ा गांव में डकैती की साजिश रचते ८ बदमाश दबोचे
तालाब किनारे सेवढ़ा गांव में डकैती की साजिश रचते ८ बदमाश दबोचे
सुभाषपुरा पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम, अलग-अलग जिलो के है आरोपी
शिवपुरी
Published: May 11, 2022 08:58:47 pm
तालाब किनारे सेवढ़ा गांव में डकैती की साजिश रचते ८ बदमाश दबोचे
सुभाषपुरा पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम, अलग-अलग जिलो के है आरोपी
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना पुलिस ने बीती रात ग्राम सेंवढ़ा के तालाब किनारे ८ शातिर बदमाशों को डकैती की साजिश रचते हुए गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। यह सभी बदमाश अलग-अलग जिलों के रहने वाले है और ग्राम सेंवढ़ा में ही किसी बड़े किसान के घर डकैती डालने की साजिश कर रहे थे। पुलिस को इनके पास से अवैध हथियार भी मिले है। सभी के खिलाफ एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
एसपी राजेश सिंह चंदेल को बीती रात सूचना मिली थी कि सुभाषपुरा क्षेत्र के ग्राम सेवढ़ा के पास कुछ बदमाश कोई बड़ी वारदात करने की टोह में है। सूचना पर से एसपी चंदेल ने एसडीओपी अजय भार्गव व थाना प्रभारी सुनील सिंह राजपूत को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना सतनवाडा, थाना गोवर्धन व सुभाषपुरा सहित एडी टीम ने मौके पर दबिश दी तो कुछ लोग सेवढा गांव के पास बने तालाब किनारे शराब पार्टी करते हुए किसी बड़े किसान के घर में डकैती डालने की साजिश बना रहे थे। पुलिस ने बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में राजू (२४)पुत्र रामदास मोगिया, हैप्पी (१९)पुत्र रामदास मोगिया निवासीगण रामनगर मंगावली जिला अशोकनगर, चावला (१९)पुत्र बाबूराम मोगिया, रघुवीर (३५)पुत्र बाबूराम मोगिया, लवलव (२५)पुत्र बागडी मोगिया निवासीगण ग्राम वन थाना गुलाबगंज जिला विदिशा, गोपी (२२)पुत्र बन्टू मोगिया निवासी ग्राम मडमुर्रा थाना सूखीसेवनिया जिला भोपाल, कालू (२०)पुत्र रघुवीर मोगिया निवासी ग्राम रामनगर मुंगावली थाना जिला अशोकनगर व अजय (२२)पुत्र दिलीप मोगिया निवासी पटेल बाबा गडमुर्रा थाना सूखी सेवनिया जिला भोपाल शामिल है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए है। सभी के खिलाफ डकैती अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

हथियार का भय दिखा 2 बाइक सवारों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से की लूट,हथियार का भय दिखा 2 बाइक सवारों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से की लूट,
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
