scriptSuch a shock of daughter's death, father jumped on the burning pyre | बेटी की मौत का ऐसा सदमा, जलती चिता पर कूद गया पिता | Patrika News

बेटी की मौत का ऐसा सदमा, जलती चिता पर कूद गया पिता

locationशिवपुरीPublished: Oct 09, 2022 04:10:41 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

बेटी को अंतिम विदाई के बाद पिता सोनेराम ओझा ने बेटी की चिता पर खुदकुशी करने की नीयत से छलांग लगा दी।

 

 

बेटी की मौत का ऐसा सदमा, जलती चिता पर कूद गया पिता
बेटी की मौत का ऐसा सदमा, जलती चिता पर कूद गया पिता

शिवपुरी. एक पिता को अपनी बेटी की मौत का ऐसा सदमा लगा कि वह बेटी की जलती चिता पर ही कूद गया, उनका मन था कि वह बेटी के साथ ही अपने आप को खत्म कर ले, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया और उपचार के लिए लेकर गए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.