scriptSuicide note written on hands and feet and home guard jawan hanged | हाथ-पैरों पर लिखा सुसाइड नोट और होमगार्ड जवान ने लगा ली फांसी | Patrika News

हाथ-पैरों पर लिखा सुसाइड नोट और होमगार्ड जवान ने लगा ली फांसी

locationशिवपुरीPublished: Feb 23, 2023 11:54:38 pm

Submitted by:

Rakesh shukla

दो भाइयों व भाभी को बताया मौत का जिम्मेदार, पुलिस ने मर्ग कायम कर की जांच शुरू

हाथ-पैरों पर लिखा सुसाइड नोट और होमगार्ड जवान ने लगा ली फांसी
हाथ-पैरों पर लिखा सुसाइड नोट और होमगार्ड जवान ने लगा ली फांसी
दिनारा/शिवपुरी. जिले के दिनारा थाना अंतर्गत ग्राम डामरौन में रहने वाले व दिनारा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक ने गुरुवार की दोपहर अपने खेत पर सिरसी के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मरने से पहले होमगार्ड सैनिक ने सुसाइड नोट के रूप में अपने हाथ व पैर पर दो भाइयों व एक भाभी का नाम लिखकर उनको अपनी मौत का कारण बताया है। वहीं होमगार्ड सैनिक फेंफड़ों की बीमारी से परेशान बताया गया है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम डामरौन निवासी कमलेश (53) पुत्र सालिगराम शर्मा पिछले कई साल से दिनारा थाने पर ही होमगार्ड सैनिक के रूप में पदस्थ था। गुरुवार की दोपहर कमलेश ने अपने खेत पर लगे एक सिरसी के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कमलेश ने मरने से पहले अपने हाथों व पैरों पर अपने दो भाइयों उमाचरण व रामबाबू सहित उमाचरण की पत्नी रामदेवी का नाम सुसाइड नोट बतौर लिखकर गया है। उसने इन लोगों को अपनी मौत का कारण बताया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.