scriptनहीं आई सिंध की सप्लाई, गंभीर हुआ जल संकट | Supply of Sindh did not come, serious water crisis | Patrika News

नहीं आई सिंध की सप्लाई, गंभीर हुआ जल संकट

locationशिवपुरीPublished: Jan 31, 2021 11:20:42 pm

निर्माणाधीन सड़क पर छिड़काव के लिए आया टैंकर, पानी भरने टूटे लोग

नहीं आई सिंध की सप्लाई, गंभीर हुआ जल संकट

कमलागंज क्षेत्र में सड़क की तराई के लिए आए टैंकर से पानी भरतीं महिलाएं।

शिवपुरी. शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी उपलब्ध कराने वाली सिंध जलावर्धन योजना की सप्लाई पिछले दस दिन से बंद होने की वजह से शहर में जलसंकट गंभीर हो गया है। सोमवार को कमलागंज एरिया में निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव करने आए टैंकर को देखकर महिलाएं खाली कट्टी लेकर दौड़ पड़ीं। चूंकि पानी की जरूरत लोगों को अधिक थी, इसलिए टैंकर वाले ने भी उन्हें पानी भरवा दिया।

गौरतलब है कि सीवर लाइन का मिलान करने के लिए बीते 21 जनवरी को सिंध की सप्लाई का शट डाउन किया गया था। उस समय यह कहा गया था कि दो दिन के शट डाउन में भी सीवर लाइन के मिलान का काम नहीं हो पाया, जिसके चलते शट-डाउन को 28 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था, लेकिन तय की गई समयावधि में काम पूरा नहीं हो सका तथा 30 जनवरी को सीवर लाइन का मिलान, हो सका। इस दौरान पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से पानी की सप्लाई शुरू नहीं की जा सकी। नपा के जिम्मेदार यह दावा करते रहे कि सोमवार को पानी की सप्लाई हो जाएगी। रविवार को पूरे दिन भी सिंध की सप्लाई नहीं हो सकी। जिसके चलते शहर में गहराया जल संकट कम नहीं हुआ तथा लोग खाली कट्टी लेकर यहां-वहां भटकते रहे। इसी बीच आज शाम को जब शहर के कमलागंज क्षेत्र में निर्माणधीन सड़क की तराई करने एक बड़ा टैंकर आया तो पानी के लिए भटक रही महिलाएं खाली कट्टी लेकर टैंकर के पास दौड़ पड़ीं। चूंकि टैकर वाले को भी पता था कि लोग पानी के लिए परेशान हैं, इसलिए उसने टैंकर को कुछ देर रोक कर उन्हें पानी भरवा दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो