scriptTeacher mercilessly thrashes student after see his shirt pocket torn | शर्ट की जेब फटी होने पर स्टूडेंट को मिली ऐसी सजा, जानकर सहम जाएंगे आप | Patrika News

शर्ट की जेब फटी होने पर स्टूडेंट को मिली ऐसी सजा, जानकर सहम जाएंगे आप

locationशिवपुरीPublished: Nov 22, 2022 09:22:59 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

टीचर ने 9वीं क्लास के स्टूडेंट को बेहोश होते तक पीटा...पकड़कर टेबिल पर मारा सिर...

 

shivpuri.jpg

शिवपुरी. शिवपुरी में एक टीचर ने छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि छात्र बेहोश हो गया और अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे बाद छात्र को होश आया। छात्र ने होश में आते ही टीचर की बेरहमी की जो आपबीती बताई वो हैरान कर देने वाली है। छात्र ने बताया कि उसकी शर्ट की जेब थोड़ी सी फटी थी इसी को लेकर टीचर इस कदर भड़के कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पीटते-पीटते उसका सिर टेबिल पर मार दिया जिससे वो बेहोश हो गया। वहीं छात्र की पिटाई करने वाले बेरहम शिक्षक का कहना है कि छात्र अनुशासनहीनता कर रहा था उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.