scriptसिख समाज ने पुलिस को दिया दो दिन का समय | The accused absconded police sealed the house | Patrika News

सिख समाज ने पुलिस को दिया दो दिन का समय

locationशिवपुरीPublished: Jan 11, 2018 11:44:43 pm

Submitted by:

shyamendra parihar

सिख समाज ने दूसरे दिन भी निकाली रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , आरोपी फरार, पुलिस ने सील किया घर

Facebook, post, hate speech, demand for action, opposition,  shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news
शिवपुरी. सिख समाज के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने वाला आरोपी ठेकेदार अर्पित शर्मा अपने घर से परिवार सहित फरार हो गया। बुधवार को सिख समाज ने पुलिस को गुरुवार की सुबह 11 बजे तक आरोपी गिरफ्तार करने का समय दिया था, लेकिन जब उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो फिर सिख समाज के लोगों ने शहर में रैली निकालकर पहले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और फिर एसपी ऑफिस में धरना दे दिया। इसके बाद यहीं पर सिख समाज ने लंगर का वितरण भी किया। इस दौरान एसपी व एडीशनल एसपी मुख्यालय पर न होने के कारण कमान एसडीओपी जीडी शर्मा ने संभाली। सिख समाज के लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपी का घर सील करवा दिया। समाज के लोगों ने अब दो दिन का समय दिया है, जिसमें पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करे, अन्यथा वे अगला कदम उठाने को मजबूर होंगे।
दोपहर लगभग 1 बजे शिवपुरी के अलावा अशोकनगर, डबरा, ग्वालियर से आए सिख समाज के लोग गुरुद्वारे में इकट्ठे हुए। फिर वहां से रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर तरुण राठी को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि धार्मिक भावना भडक़ाने वाले के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद यह भीड़ एसपी ऑफिस पहुंची, जहां पुलिस के दोनों ही वरिष्ठ अधिकारी नदारद मिले। समाज के लोगों ने डेरा डालने के उद्देश्य से दरी आदि मंगवा लिए तथा उन्होंने शाम को लंगर भी एसपी ऑफिस में ही वितरित किया , तो आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी अर्पित शर्मा के घर पहुंचकर उसका मकान सील कर दिया। इस दौरान पुलिस के साथ सिख समाज के दो दर्जन से अधिक युवा भी पहुंचे और वहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। सिख समाज के लोगों ने एसडीओपी जीडी शर्मा से बातचीत में कहा कि हम दो दिन का समय दे रहे हैं, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा वे अगला कदम उठाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो