शिवपुरी

सात फेरे लेने से पहले दुल्हन पहुंची अस्पताल, कराया कोरोना टेस्ट

जानकारी अनुसार शिवपुरी के अशोक विहार कॉलोनी निवासी धीरज उपाध्याय व फरीदाबाद निवासी पिंकी शर्मा की सगाई दिसंबर में हुई थी। सगाई के बाद दोनों पक्षों ने धूमधाम से शादी करने की पूरी तैयारियां कर लीं।

शिवपुरीMay 24, 2020 / 08:47 pm

shatrughan gupta

सात फेरे लेने से पहले दुल्हन पहुंची अस्पताल, कराया कोरोना टेस्ट

शिवपुरी। कोई कहीं शादी के लिए जाए या घूमने-फिरने, लेकिन अपनी स्क्रीनिंग जरूर कराए, क्योंकि यह आपकी सुरक्षा के लिए है। यह अपील विवाह वेदी से पहले कोरोना टेस्ट के लिए अस्पताल पहुंची एक दुल्हन ने लोगों से की है।
जानकारी अनुसार शिवपुरी के अशोक विहार कॉलोनी निवासी धीरज उपाध्याय व फरीदाबाद निवासी पिंकी शर्मा की सगाई दिसंबर में हुई थी। सगाई के बाद दोनों पक्षों ने धूमधाम से शादी करने की पूरी तैयारियां कर लीं।
बैंड-बाजा, घोड़े, बाराती, विवाह-वाटिका सब कुछ बुक कर लिया गया। इसी बीच कोरोना फैल गया और वर-वधु के परिजनों द्वारा की गई सभी तैयारियां, सब कुछ धरा रह गया। दोनों परिवारों ने निर्णय लिया कि विवाह पूर्व निर्धारित तिथी पर ही तय मुहूर्त पर किया जाएगा।
इसी क्रम में शासन से शादी की अनुमति मांगी गई और रविवार देर रात शादी समारोह के लिए आज दोपहर दुल्हन पिंकी शिवपुरी पहुंची। शिवपुरी पहुंचते ही वो पहले जिला अस्पताल पहुंची और उसने अपनी स्क्रीनिंग कराई। फिर उसका कोरोना सेंपल लिया गया।
पिंकी ने पत्रिका से बात करते हुए कहा कि मैं अभी 20 मिनट पहले ही शिवपुरी पहुंची हूं, मुझे पता है कि मैं स्वस्थ्य हूं परंतु अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए सबसे पहले अस्पताल आई हूं, मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है आप भी अपनी निभाएं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.