इंदौर के बंगाली चौराहे पर शिवपुरी के थानेदार ने पकड़ा दिल्ली का मोबाइल चोर
इंदौर के बंगाली चौराहे पर शिवपुरी के थानेदार ने पकड़ा दिल्ली का मोबाइल चोर
सिग्नल पर खड़ी कार में से डेढ़ लाख कीमत के दो मोबाइल चुराकर भाग रहा था बदमाश
लोकल थाने की पुलिस को सौंपा चोर, मोबाइल मालिक बोला थैक्यू शिवपुरी पुलिस
शिवपुरी
Updated: February 18, 2022 04:53:40 pm
इंदौर के बंगाली चौराहे पर शिवपुरी के थानेदार ने पकड़ा दिल्ली का मोबाइल चोर
सिग्नल पर खड़ी कार में से डेढ़ लाख कीमत के दो मोबाइल चुराकर भाग रहा था बदमाश
लोकल थाने की पुलिस को सौंपा चोर, मोबाइल मालिक बोला थैक्यू शिवपुरी पुलिस
शिवपुरी। प्रदेश के इंदौर स्थित बंगाली चौराहे पर सिग्नल पर रूकी एक कार में से दो मोबाइल चुराकर भाग रहे दिल्ली के शातिर मोबाइल चोर को शिवपुरी कोतवाली के थानेदार ने पीछे दौडक़र दबोच लिया। दोनो मोबाइल करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के थे। कुछ देर बाद मोबाइल मालिक व चोर को लोकल थाने की पुलिस को सौंपकर थानेदार अपने काम के लिए आगे चल दिए। इधर मोबाइल मिलने के बाद मालिक ने हाथ जोड़ते हुए थानेदार को थैक्यू बोला।
घटनाक्रम कुछ इस तरह था कि शिवपुरी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर दीपक पालिया दो दिन पूर्व अपने दो पुलिसकर्मियों भूपेन्द्र यादव व महेन्द्र तोमर के साथ इंदौर किसी काम से गए थे। उनके साथ किसी मामले का आरोपी भी साथ था। थानेदार दीपक अपनी कार से इंदौर के बंगाली चौराहे पर रेड सिग्नल होने के कारण रूके। इस दौरान उन्होने देखा कि एक युवक पास खड़ी कार वाले से एक्सीडेंट होने की बात बोलकर विवाद कर रहा था। विवाद के दौरान ही दूसरा युवक उस कार में से मोबाइल चोरी करके भागने लगा, जिससे एक्सीडेंट का विवाद चल रहा था। कार में से मोबाइल उठाते हुए थानेदार पलिया ने देख लिया और अपनी कार छोडक़र वह चोर के पीछे भागे और कुछ दूरी पर जाकर चोर को दबोच लिया। पहले उन्होने चोर की जमकर खैर-खबर ली। फिर चोर को अपने साथ मोबाइल सहित ले आए और कार में बिठा लिया। इधर जिस कार मालिक से एक्सीडेंट का विवाद चल रहा था, वह कार इंदौर के इलेक्ट्रकल ठेकेदार प्रेमचंद दुबे की थी। प्रेमचंद सिग्नल से अपने घर पहुंच गए, घर पर उनको याद आया कि उनके दोनो मोबाइल जो कार में रखे थे, वह गायब है। प्रेमचंद ने अपने घर के लैंडलाइन फोन से खुद के मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल थानेदार पलिया ने रिसीव कर पूरी घटना बताते हुए प्रेमचंद को खुद की लोकेशन बताई। प्रेमचंद दुबे उनि पलिया के पास पहुंचे जहां उनको उनके दोनो मोबाइल मिल गए। इसके बाद प्रेमचंद ने डायल १०० पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और पकड़े गए शातिर चोर फईम पुत्र शमीम खान निवासी भजनपुरा दिल्ली को लोकल थाना क्षत्रीपुरा पुलिस को सौंप दिया। पूरे घटनाक्रम में इस तरह से अपने कीमती मोबाइल पाकर प्रेमचंद काफी खुश ुहुए और उन्होने थानेदार पलिया का दिल से शुक्रिया अदा किया।
बॉक्स-
मोबाइल चुराने दिल्ली से इंदौर आता है पूरा गिरोह
पकड़े गए शातिर चोर फईम ने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ इंदौर मोबाइल चुराने के लिए आया था। सिग्नल पर जो एक्सीडेंट का घटनाक्रम हुआ, वह सोची समझी रणनीति के तहत कार मालिक को बातों में उलझाने का सिस्टम था। हालांकि दोनो साथी मौके से भाग गए। फईम ने बताया कि उनका बड़ा गिरोह है और उनका गिरोह दिल्ली से पूरे देश में मोबाइल चोरी करने का काम करता है। अब इंदौर की छत्रीपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।
यह बोले थानेदार
- मैं किसी अपराध के मामले में इंदौर गया था। वहां सिग्नल पर जब मैंने यह घटनाक्रम देखा तो मैंने तुरंत चोर को पकडऩे के साथ चोरी गए मोबाइल को संबंधित के पास पहुंचाया। पुलिस का यह फर्ज है जो कि मैंने निभाया।
दीपक पलिया, उनि थाना कोतवाली, शिवपुरी।

इंदौर के बंगाली चौराहे पर शिवपुरी के थानेदार ने पकड़ा दिल्ली का मोबाइल चोर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
