scriptThe dangling electric wires took the life of the laborer | झूलते बिजली के तारों ने ली मजदूर की जान | Patrika News

झूलते बिजली के तारों ने ली मजदूर की जान

locationशिवपुरीPublished: Jun 29, 2023 11:10:29 pm

Submitted by:

Rakesh shukla

एक मजदूर करंट लगने से गंभीर घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

झूलते बिजली के तारों ने ली मजदूर की जान
झूलते बिजली के तारों ने ली मजदूर की जान
शिवपुरी . शहर के कोतवाली अंतर्गत रातौर रोड पर गुरुवार को बिजली के झूलते तारों से बाइक सवार दो मजदूरों के हाथों में मौजूद एल्यूमीनियम की छड़ टकरा गई। करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक कारीगर कन्हैया जाटव (32)पुत्र दोवलिया जाटव गुरुवार सुबह माधव चौक से रातौर रोड़ पर बन रहे दीपक धाकड़ के मकान पर मजदूरी करने अपने साथ एक मजदूर हरवंश परिहार निवासी बिलोकला को बाइक पर ले जा रहा था। हरवंश अपने हाथ में एक 5 फीट लंबी एल्यूमीनियर की छड़ पकड़ा था। दोनों जब रातौर रोड पर पहुंचे तो बिजली के झूलते तारों से उनके पास मौजूद छड़ टकरा गई। करंट लगने के बाद दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए दीपक धाकड़ ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टर ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरवंश का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी की लापरवाही के फेर में यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ट्रक ने बाइक सवार कुचला, मौत
शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत फोरलेन पर गुरुवार दोपहर बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश झांसी जिले के भगवंतपुरा निवासी नंदराम (45)पुत्र गब्बू पाल बीते रोज करैरा स्थित ग्राम हाजीनगर में अपनी ससुराल आया था। दोपहर 3 बजे नंदराम अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर झांसी के लिए निकला। नंदराम के पीछे रामसेवक पाल अपनी बाइक से आ रहा था। इसी दौरान ग्राम श्योपुरा के पास फोरलेन हाइवे पर पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए नंदराम को कुचल दिया। घटना में मरणासन्न हालत में नंदराम को रामसेवक करैरा अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां पर डॉक्टरों ने मृ़त घोषित कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.