scriptThe incident happened while going from Narwar to Shyampur, police star | ट्रेक्टर पलटने से तीन किसानों की मौत, खाद लेने नरवर आए थे किसान | Patrika News

ट्रेक्टर पलटने से तीन किसानों की मौत, खाद लेने नरवर आए थे किसान

locationशिवपुरीPublished: Nov 09, 2022 02:53:34 pm

ट्रेक्टर पलटने से तीन किसानों की मौत, खाद लेने नरवर आए थे किसान
नरवर से श्यामपुर जाते समय हुई घटना, पुलिस ने की जांच शुरू

ट्रेक्टर पलटने से तीन किसानों की मौत, खाद लेने नरवर आए थे किसान
ट्रेक्टर पलटने से तीन किसानों की मौत, खाद लेने नरवर आए थे किसान
ट्रेक्टर पलटने से तीन किसानों की मौत, खाद लेने नरवर आए थे किसान
नरवर से श्यामपुर जाते समय हुई घटना, पुलिस ने की जांच शुरू
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर थाना अंतर्गत ग्राम श्यामपुर के पास सोमवार की शाम एक ट्रेक्टर पलटने से उस पर सवार तीन किसानों की दर्दनाक मौत हो गई। किसान नरवर में खाद लेने आए थे और घर जाते समय यह घटना हुई। पुलिस ने तीनों शवों का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
श्यामपुर निवासी दीपू उर्फ दीपक (२८)पुत्र रमेश सोलंकी अपने गांव के रामदयाल कुशवाह(७०) के साथ सोमवार की दोपहर ट्रेक्टर से खाद लेने के लिए नरवर आया था। नरवर से खाद लेकर दोनो वापस अपने घर जाने लगे तो रास्ते में जैतपुर निवासी घनश्याम(५८) पुत्र जगन्नाथ बाथम
मिल गया। वह भी इनके साथ ट्रेक्टर पर सवार हो गया। सोमवार शाम करीब ४ बजे अचानक से श्यामपुर गांव से ४ किमी पहले अचानक से ट्रेक्टर अंसतुलित होकर पलट गया। घटना में तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको नरवर अस्पताल लाया। यहां पर घनश्याम व रामदयाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दीपक को बेहतर इलाज के लिए परिजन ग्वालियर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में भी दीपक ने दम तोड़ दिया। नरवर पुलिस ने मंगलवार को तीनो शवों का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से श्यामपुर गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.