scriptThe incident occurred while returning from the stone quarry, the polic | टे्रक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर की मौत | Patrika News

टे्रक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर की मौत

locationशिवपुरीPublished: Dec 25, 2022 02:55:16 pm

Submitted by:

Samual Das


टे्रक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर की मौत
पत्थर खदान से लौटते समय हुई घटना, पुलिस ने किया केस दर्ज

टे्रक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर की मौत
टे्रक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर की मौत

टे्रक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर की मौत
पत्थर खदान से लौटते समय हुई घटना, पुलिस ने किया केस दर्ज
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना अंतर्गत ग्राम खैरोना के पास बीती रात एक बाइक सवार मजदूर की ट्रेक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर से टकराने के बाद वाहन मालिक मजदूर को जिला अस्पताल लेकर आया था, लेकिन यहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया है। इधर परिजनो ने मामले में हत्या की आंशका जाहिर की है।
जानकारी के मुताबिक जिले के सुरवाया थाना के ग्राम खैरोना के पास बीती रात करीब १० बजे एक मजदूर बृजेश पुत्र पलुआ आदिवासी निवासी खैरोना पत्थर खदान पर मजदूरी करके वापस आ रहा था। इसी दौरान वह भूरा गुर्जर के ट्रेक्टर से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। भूरा अपने साथियों के साथ दूसरे वाहन से बृजेश को लेकर जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भूरा गुर्जर मौके से गायब हो गया। यहां बता दें कि बृजेश भूरा गुर्जर की खदान पर ही काम करता था और रात में वापस घर आते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव का पीएम कराकर आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बॉक्स-
परिजनो को मौत को लेकर संदेह, जताई हत्या की आंशका
बृजेश के पिता पलुआ ने बताया कि देर रात भुरा गुर्जर का उनके पास फोन आया कि उसके बेटे ब्रजेश की तबीयत खराब है और वह शिवपुरी के अस्पताल में भर्ती हैं। भूरा का भाई हमें गाड़ी से शिवपुरी लाया। अस्पताल आकर हमने ब्रजेश को देखा तो हमे वहा मृत मिला। अब उसकी मौत कैसे हुई, इसका पता नही चल पाया है। हमारे बेटे की किसी ने हत्या की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.