scriptThe land was plowed and planted, the college management complained to | महाविद्यालय की जमीन पर फिर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा | Patrika News

महाविद्यालय की जमीन पर फिर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा

locationशिवपुरीPublished: Jul 05, 2023 08:29:01 pm

महाविद्यालय की जमीन पर फिर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा
जमीन जोतकर कर दी बुबाई, कॉलेज प्रबंधन ने तहसीलदार को की शिकायत

महाविद्यालय की जमीन पर फिर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा
महाविद्यालय की जमीन पर फिर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा
महाविद्यालय की जमीन पर फिर अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा
जमीन जोतकर कर दी बुबाई, कॉलेज प्रबंधन ने तहसीलदार को की शिकायत
रन्नौद। जिले के रन्नौद स्थित शासकीय महाविद्यालय परिसर की जमीन में रातों-रात अतिक्रमणकारियों ने जमीन में ट्रैक्टर से जुताई कर फसल की बुबाई कर दी। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने तहसीलदार से शिकायत की है। जबकि कुछ महिने पूर्व ही जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन ने की थी, लेकिन फिर से लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद द्वारा आवंटित भूमि पर नवीन महाविद्यालय भवन बन चुका है। साथ ही महाविद्यालय का संचालन भी जारी है। बीती रात आसपास के कुछ लोगों ने महाविद्यालय की खाली पड़ी जमीन को जोतकर उसमें बुबाई कर दी। जबकि प्रबंधन ने अभी कुछ माह पहले ही प्रशासन की मदद से जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया था। बता दें कि महाविद्यालय की जमीन पर चारों तरफ से बाउंन्ड्रीबॉल नही है। इस फेर में कॉलेज की बेशकीमती जमीन पर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण करने से परहेज नही कर रहा। पहले तो इस जमीन पर लोगों ने अस्थाई निर्माण तक कर लिए है। पूरे मामले में कॉलेज प्राचार्य डॉ कीर्ति कुशवाह ने तहसीलदार को शिकायत दर्ज कराई है कि जमीन पर फिर से लोगों ने कब्जा कर लिया है। इससे अतिक्रमण हटवाया जाए।
यह बोले जिम्मेंदार-
हमारे पास कॉलेज प्रबंधन से एक अतिक्रमण संबंधी आवेदन आया है। हम कल ही मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते है।
शिवदयाल शर्मा, तहसीलदार, रन्नौद।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.