धूं-धूं कर जल गया लोडिंग वाहन
दिनारा फोरलेन पर एक लोडिंग वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक गाड़ी से कूदकर भाग निकला। आसपास के लोगों ने जैसेे-तैसे आग पर काबू पाया। हालांकि, इस आगजनी में आधा माल खराब हो गया है।

शिवपुरी. दिनारा फोरलेन पर एक लोडिंग वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक गाड़ी से कूदकर भाग निकला। आसपास के लोगों ने जैसेे-तैसे आग पर काबू पाया। हालांकि, इस आगजनी में आधा माल खराब हो गया है। घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की है। झांसी से करैरा की तरफ जा रहे एक लोडिंग वाहन में अचानक से आग लग गई। वाहन में ब्रेड भरी हुई थी। लोडिंग वाहन में जैसे ही आग लगी तो चालक ने तुरंत वाहन रोका और कूद गया। आसपास के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आधी से ज्यादा ब्रेड जलकर खाक हो गई। आशंका जताई जा रही है कि वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होनेसे वाहन में आग लगी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हजारों का नुकसान
दिनारा फोरलेन पर लोडिंग वाहन में लगी आग से हजारों का नुकसान हो गया। पीडि़त वाहन मालिक का कहना है कि इस आगजनी में जहां आधा लाख से अधिक का माल खराब हो गया वहीं वाहन भी आग की लपटों में जलकर पूरी तरह से खाक हो जाने से उसे बड़ा नुकसान हुआ है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आगजनी के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Shivpuri News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज