scriptइंदुर्खी में १५० बीघा वन भूमि से फोरेस्ट विभाग ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई | The people of Rajasthan's Bhil community had encroached | Patrika News

इंदुर्खी में १५० बीघा वन भूमि से फोरेस्ट विभाग ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

locationशिवपुरीPublished: Dec 02, 2022 03:03:14 pm

Submitted by:

Samual Das

इंदुर्खी में १५० बीघा वन भूमि से फोरेस्ट विभाग ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाईराजस्थान के भील समुदाय के लोगों ने कर रखा था अतिक्रमण

इंदुर्खी में १५० बीघा वन भूमि से फोरेस्ट विभाग ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

इंदुर्खी में १५० बीघा वन भूमि से फोरेस्ट विभाग ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई


इंदुर्खी में १५० बीघा वन भूमि से फोरेस्ट विभाग ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
राजस्थान के भील समुदाय के लोगों ने कर रखा था अतिक्रमण
पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग स्थित छर्च के इंदुर्खी में वन विभाग की करीब १५० बीघा जमीन पर भील समुदाय के लोगों ने कब्जा जमा लिया था। इन लोगों ने पेड़ो की कटाई कर खेती करने की तैयारी शुरू कर ली थी। मामले की सूचना पर से फोरेस्ट विभाग की टीम ने गुरूवार को मौके पर जाकर पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया और अतिक्रमणकारियों ने जो अस्थाई कब्जे कर लिए थे, उनको जमींदोज कर दिया।
जानकारी के मुताबिक इंदुर्खी में वन भूमि पर भील समुदायल के लोगों ने झोपडिय़ा बनाकर जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया था। अब यह लोग यहां पर खेती करने की फिराक में थे। इसकी सूचना जब फोरेस्ट विभाग के रेंजर केपीएस धाकड़ को मिली तो उन्होने छर्च पुलिस की मदद से गुरूवार को कार्रवाई करते हुए अस्थाई आवासों व झोपडिय़ो को तोड़ दिया और लोगों को भी वहां से भगाने की कार्रवाई की। अतिक्रमण मुक्त हुई जमीन पर फोरेस्ट जल्द ही पौधारोपण करेगा।
फोटो-
एसपी१०२९-अतिक्रमणकारियों को मौके से भगाते फोरेस्ट व पुलिस के लोग।
काली माता भक्त मंडल ने किया भंडारे का आयोजन, सैकड़ो लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
शिवपुरी। शहर के काली माता मंदिर पर काली माता भक्त मण्डल द्वारा बीते 4 वर्षों से प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को भंडारे का आयोजन किया जाता है। बीते रोज भी भक्तों ने विशाल भंडारे किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे का आयोजन काली माता भक्त मण्डल के सदस्यों जितेन्द्र रघुवंशी, टिंकल झा,अभय चौहान, बंटी धाकड़, पप्पा अग्रवाल, संदीप नगरिया, रविश भटनागर, सौरभ गौड़, हिमांशु अग्रवाल आदि ने मिलकर कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो