पहली झमाझम बारिश में ही चल निकला भदैया कुंड का झरना
शिवपुरीPublished: Jun 28, 2023 08:37:19 pm
पहली झमाझम बारिश में ही चल निकला भदैया कुंड का झरना
रात से शुरू हुई बारिश अलसुबह हुई बंद, साढ़े 4 घंटे में हुई 53 मिमी बारिश
नाले हुए साफ, जाधव सागर की फूटी पार से बह रहा तालाब का पानी


पहली झमाझम बारिश में ही चल निकला भदैया कुंड का झरना
पहली झमाझम बारिश में ही चल निकला भदैया कुंड का झरना
रात से शुरू हुई बारिश अलसुबह हुई बंद, साढ़े 4 घंटे में हुई 53 मिमी बारिश
नाले हुए साफ, जाधव सागर की फूटी पार से बह रहा तालाब का पानी
शिवपुरी। बीती रात से शुरू हुई झमाझम बारिश का क्रम बुधवार की अलसुबह तक जारी रहा और पहली ही बारिश में शिवपुरी का प्राचीन झरना भदैया कुंड भी चल निकला। झरना चलने की खबर मिलते ही शहर के कई लोग इस आकर्षण को देखने वहां जा पहुंचे। रात भर हुई बारिश के चलते शहर के नालों की भी सफाई हो गई तथा पूरा कचरा पानी के साथ बहकर जाधव सागर में जा पहुंचा। जाधव सागर की पार टूटी होने से तालाब भी भरने के साथ ही खाली होने लगा।
शिवपुरी में मानसून ने दस्तक दे दी और मंगलवार की रात 10 बजे के बाद आसमान पर छाई काली घटाओं में गडग़ड़ाहट होने लगी थी। रात्रि 11 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रात 12 बजे तक होती रही। रात 12 से 3 बजे तक बारिश बंद रही, लेकिन उसके बाद एकाएक तेज बारिश शुरू हुई जो सुबह 6.30 बजे तक जारी रही। इन साढ़े 4 घंटे में शिवपुरी में 53 मिमी बारिश दर्ज की गई। अलसुबह हुई झमाझम बारिश के बीच शहर के नालों में भी पानी तेज रफ्तार में चल निकला और यह पानी शहर में से होता हुआ भदैया कुंड पर जा पहुंचा, जिसका झरना भी सुबह 7 बजे से चल निकला।
साढ़े 3 बजे जाग गए शहरवासी
रात 3 बजे से जब तेज बारिश शुरू हुई, इसी बीच 3.30 बजे एकाएक इतनी जोरदार आकाशीय बिजली चमकी कि लोगों के घरों की दीवारें तक हिल गईं। जोरदार आवाज सुनकर शहरवासी भी जाग गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि बारिश के दौरान शहर में बिजली की सप्लाई जारी रही।
यह भी बने हालात
- गौरीकुंड के पास स्थित जाधव सागर की पार तोड़ दिए जाने से नालों के माध्यम से पहुंची गंदगी व पानी तालाब की फूटी पार में से होकर लगातार बहकर करबला में पहुंच रहा है।
- नेशनल पार्क प्रबंधन ने चांदपाठा झील में से जलकुंभी साफ कर दी थी, लेकिन रात में जाधव सागर से करबला होते हुए चांदपाठा झील में फिर जा पहुंची।
- पोहरी रोड स्थित शिवपुरी बस स्टैंड भी पानी से जलमग्र हो गया, क्योंकि यहां पानी की निकासी न होने की वजह से बारिश का पानी चारों तरफ भर गया।
जिले में बारिश का तहसीलबार आंकड़ा
तहसील 24 घंटे में हुई बारिश अभी तक हुई बारिश
बैराड़ 3.0 मिमी 60 मिमी
पोहरी 1.0 मिमी 68 मिमी
शिवपुरी 53 मिमी 158 मिमी
नरवर 0.0 मिमी 36 मिमी
करैरा 14.20 मिमी 92. 30 मिमी
पिछोर 26 मिमी 95 मिमी
कोलारस 27.20 मिमी 118.20 मिमी
बदरवास 91.80 मिमी 233.50 मिमी
खनियांधाना 7.0 मिमी 57 मिमी
----------------------------------------
कुल योग: 223.20 मिमी 918 मिमी
24 घंटे में हुई औसत बारिश: 24.80 मिमी
जिले में अभी तक हुई कुल बारिश: 102 मिमी
पिछले वर्ष अभी तक हुई बारिश: 88.57 मिमी
करैरा में हुई झमाझम बारिश, शहर में शाम को फिर हुई बारिश
जिले के करैरा में भी बुधवार को झमाझम बारिश हुई तथा डेढ़ घंटे तक पानी गिरने से कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। वही शिवपुरी शहर में शाम 5.30 बजे फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया।