आधा घंटे तक सडक़ पर लटकता रहा बिजली का तार
शिवपुरीPublished: Jul 15, 2023 08:31:33 pm
आधा घंटे तक सडक़ पर लटकता रहा बिजली का तार
बिजली कंपनी के जिम्मेदारों ने फोन नहीं किए रिसीव, कलेक्टर ने हटवाया तार


आधा घंटे तक सडक़ पर लटकता रहा बिजली का तार
आधा घंटे तक सडक़ पर लटकता रहा बिजली का तार
बिजली कंपनी के जिम्मेदारों ने फोन नहीं किए रिसीव, कलेक्टर ने हटवाया तार
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में लायंस चौक के सामने कलेक्ट्रेट व कोर्ट रोड के मोड़ पर शनिवार को बिजली का एक तार बीच सडक़ पर लटक गया। बीच में यह तार बमुश्किल दो फीट ऊपर था, जबकि दोनों तरफ से लटक रहे तार के नीचे से लोग बमुश्किल निकल पा रहे थे। इस दौरान पत्रिका टीम ने बिजली कंपनी के जिम्मेदारों को फोन लगाए, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बाद में जब कलेक्टर से कहा तो बमुश्किल 15 मिनिट बाद बिजली कंपनी की मेंटेनेंस के लिए दो वाहन मौके पर आ गए।
आज दोपहर लगभग 12.30 बजे लायंस चौक के सामने मंगलम एवं पोलोग्राउंड के कोने पर लगे बिजली के खंबों पर लगी बिजली की केबिल ढीली होकर सडक़ पर ही लटक गई। बीच सडक़ पर लटक रहे बिजली के तार से बचने के लिए दुपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहन मजबूरी में उल्टी दिशा से बमुश्किल निकल पा रहे थे। जबकि इस दौरान निकलने वाली स्कूल बसों पर भी खतरा मंडराता रहा। सडक़ पर लटक रहे बिजली के तार को हटवाए जाने के लिए बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक अरुण शर्मा को फोन लगाया, लेकिन पूरी घंटी बजने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद बिजली कंपनी के महाप्रबंधक संदीप कालरा को फोन लगाया, तो उन्होंने अपनी आदत के मुताबिक फोन नहीं उठाया।
कलेक्टर बोले: अभी मैं कहता हूं
कलेक्ट्रेट के मोड़ पर लटक रहे बिजली के तार को हटाए जाने के लिए जब कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को फोन किया, तो जिलाधीश बोले कि मैं अभी संबंधित से कहता हूं कि उस तार को हटवाएं। उसके बाद पत्रिका टीम वहां रुक कर यह देख रही थी कि जिलाधीश की सुनवाई कितने समय बाद होती है।
15 मिनिट में आ गईं दो गाडिय़ां
कलेक्टर से बात होने के बाद बमुश्किल 15 मिनिट में वहां बिजली कंपनी की मेंटेनेंस की टीम चार पहिया वाहन में नसेनी लेकर मौके पर आ गई। अभी एक गाड़ी के लोग तार को उठाने की कवायद कर ही रहे थे कि दूसरी सीढिय़ों वाली गाड़ी भी वहां पहुंच गई। यानि जिलाधीश के फरमान को बिजली कंपनी ने पूरी गंभीरता से लिया और तार को ऊंचा किया।