शिक्षकों की मेहनत ने बदली बक्सपुर विद्यालय की तस्वीर
शिक्षकों की मेहनत ने बदली बक्सपुर विद्यालय की तस्वीर
बच्चों को लुभाने विद्यालय को बनाया आकर्षक
पर्यावरण सुरक्षा के लिए हराभरा परिसर और शिक्षण के लिए सुसज्जित किया विद्यालय
शिवपुरी
Published: February 17, 2022 03:49:47 pm
शिक्षकों की मेहनत ने बदली बक्सपुर विद्यालय की तस्वीर
बच्चों को लुभाने विद्यालय को बनाया आकर्षक
पर्यावरण सुरक्षा के लिए हराभरा परिसर और शिक्षण के लिए सुसज्जित किया विद्यालय
बदरवास। बदरवास ब्लॉक के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बक्सपुर में शिक्षकों ने मेहनत कर बच्चों को विद्यालय की ओर लुभाने व विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षा के साथ विभिन्न गतिविधियों की विद्यालय में शुरूआत की है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोविन्द अवस्थी ने बताया कि ग्रामीण परिवेश और सुविधाओं के अभाव व संसाधनों की कमी के बाबजूद बक्सपुर विद्यालय में हरियाली के लिए बड़े स्तर पर पौधारोपण कर पूरे परिसर को हरा-भरा किया गया है। इससे पूरा विद्यालय सुंदर दिखाई देता है। विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र शर्मा, रीना विश्वकर्मा और अनीस मोहम्मद कुरैशी के अथक सहयोग से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय को आकर्षक और विभिन्न रंगों से पुताई रंगाई कराई जाती है, स्कूल की बाहरी दीवारों और शिक्षणकक्षों में विद्यार्थियों को जानकारी उपलव्ध कराने हेतु अलग अलग तरह की पेंटिंग्स, सूक्तियां, ध्येयवाक्य व जानकारियां के साथ ही ज्ञानप्रद चित्र बनवाये गए हैं जो खेल खेल में सहजता से बच्चों को शिक्षा देने के लिए आकर्षण का काम करते हैं। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताएंए पेंटिंगए रंगोलीए चित्रकलाए निबंधए भाषण और अन्य कई तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यर्थियों में विद्यालय के प्रति जु?ाव का भाव विकसित किया जाता है।विद्यालय में बच्चों के उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन हेतु छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। विद्यालय में पुस्तकालय की सुविधा भी छात्रों के लिए है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
