पर्यटन को बढ़ावा देने पिछोर के ऐतिहासिक किले का होगा जीर्णोद्वार
पर्यटन को बढ़ावा देने पिछोर के ऐतिहासिक किले का होगा जीर्णोद्वार
पुरातत्व व राज्य पर्यटन विभाग की टीम ने किले का किया सर्वे
शिवपुरी
Updated: February 23, 2022 09:43:23 pm
पर्यटन को बढ़ावा देने पिछोर के ऐतिहासिक किले का होगा जीर्णोद्वार
पुरातत्व व राज्य पर्यटन विभाग की टीम ने किले का किया सर्वे
शिवपुरी-पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर स्थित प्राचीन किले के अब जल्द ही दिन बदलने वाले है। काफी जीर्ण-शीर्ण हालत में हो गया यह किला अब फिर से जीर्णोद्वार की तरफ जाने वाला है। शिवपुरी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विगत दिनो पुरातत्व व राज्य पर्यटन विभाग की टीम ने किले का सर्वे किया है। किले की मरम्मत से लेकर यहां गार्डन व सुंदर बनाने का काम जल्द कराने का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है।
नगर के प्रसिद्ध किले के नीचे बना मोती सागर तालाब पास में ही पहाड़ी पर स्थित टेकरी सरकार हनुमान मंदिर और पिछले दिनों नगर परिषद द्वारा सुंदर घाटों का निर्माण मनोहरी होकर देखते ही बनता है। यह पिछोर का सबसे सुंदर स्थान कहा जाता है। यहां साल के 12 माह धार्मिक आयोजन के साथ पारंपरिक आयोजन होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। पिछले दिनों राज्य पुरातत्व विभाग भोपाल के निर्देशन पर ग्वालियर पुरातत्व विभाग एवं राज्य पर्यटन विभाग की संयुक्त टीम ने आकर पिछोर के ऐतिहासिक किले का सर्वे किया। पुरातत्व और पर्यटन विभाग अभियंता, मुख्य अभियंता, कार्यपालन यंत्री आदि अधिकारियों ने ऐतिहासिक किले का निरीक्षण किया और बताया कि पिछोर के किले का रिस्टोर करना है। अधिकारियों ने बताया कि यह किला पुरातत्व विभाग के संरक्षण में शिवपुरी से चंदेरी व ग्वालियर से चंदेरी के बीच पड़ता है। अगर इस किले का जीर्णोद्वार होता है तो इसे देखने के लिए काफी संख्या में बाहर से पर्यटक आएगें।
बॉक्स-
किले की मरम्मत के अलावा बनेगा आकर्षक गार्डन
जो टीम सर्वे के लिए आई थी, उनकी मानें तो किले के कई गुंबद गिर गए है और कई जगह से किला जीर्ण-शीर्ण हालत में है। पूरे किले की मरम्मत के अलावा यहां पर अंदर लगी झाडिय़ों को हटाया जाएगा। इसके बाद किले के अंदर आकर्षक गार्डन व वाहन पार्किग की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही किले तक आने के लिए जो मार्ग है, उसे भी दुरूस्त कराने का काम होगा। इसके लिए वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव चला गया है। जल्द बजट स्वीकृत कराकर यह काम होगा।
यह बोले लोग-
- पिछोर का किला काफी प्राचीन होने के साथ ऐतिहासिक है, लेकिन समय गुजरने के साथ यह काफी जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंच गया है। ऐसे में प्रशासन का यह एक अच्छा कदम है कि किले का जीर्णोद्वार होने वाला है। इससे जिले के अलावा बाहर से आने वाले पर्यटक भी इस किले को देखने भारी संख्या में आएगें।
अरूण कुमार मिश्रा, स्थानीय नागरिक
यह बोले जिम्मेदार-
-यह किलो पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है। हमने पुरातत्व विभाग के साथ मिलकर किले का सर्वे कर लिया है। जल्द हम एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजेंगे। इसके बाद इस किले के जीर्णोद्वार का काम होगा।
महेन्द्र सिंह दंडोतिया, कार्यपालन यंत्री, पर्यटन विभाग

पर्यटन को बढ़ावा देने पिछोर के ऐतिहासिक किले का होगा जीर्णोद्वार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
