शिवपुरी

चलटे ट्रक से चोरी, कार सवार ने ओवरटेक कर इशारे से ट्रक चालक को बताई घटना

बाइक छोडक़र पुलिस की नजरों के सामने ही फरार हो गए बदमाश
 

शिवपुरीJul 04, 2018 / 04:26 pm

Rakesh shukla

चलटे ट्रक से चोरी, कार सवार ने ओवरटेक कर इशारे से ट्रक चालक को बताई घटना

बदरवास-शिवपुरी. जिले के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम बूढ़ा डोंगर के पास हाइवे पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में चलते ट्रक पर चढक़र तिरपाल काटते हुए वाहन में से तीन कपड़े की गठानें पार कर ली। पीछे से आ रहे एक कार सवार ने जब घटना देखी तो उसने ओवरटेक कर ट्रक चालक को इशारे में घटना होने की सूचना दी। ट्रक चालक ने तुरंत डायल १०० पर शिकायत दर्ज कराई और जैसे ही बदरवास पुलिस को पांइट मिला तो थाना प्रभारी खुद मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर बाइक पर सवार दो बदमाश बाइक को रोड किनारे छोडक़र जंगल में फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांंक यूपी 78 सीटी 9886 तीन दिन पहलेे सूरत से कपड़े भरकर कानपुर जा रहा था। ड्रायवर अजीत कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि सोमवार की रात करीब १० बजे जब वह बदरवास क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी उसको ओवरटेक करते हुए एक कार चालक ने इशारे में बताया कि उसके ट्रक में से कोई पीछे से तिरपाल काटकर माल निकाल कर ले जा रहे है। इस पर से चालक ने तुरंत डायल १०० पर मामले की सूचना दी। भोपाल से यह पांइट बदरवास पुलिस को मिला। इस पर थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ डायल १०० वाहन से ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश एक गठान लोडिंग वाहन में रखने के बाद भागने की तैयारी में थे, जबकि दो गठान मौके पर ही पड़ी रह गई। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशो का पीछा किया लेकिन बदमाश रोड किनारे बाइक छोडक़र ग्राम बूढ़ा डोंगर के पास जंगल में भाग गए। लूटा गया माल करीब १० हजार कीमत का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना शुरूकर दी है।
योजनाबद्ध तरीके से दिया वारदात को अंजाम
पूरी घटना को गौर से देखें तो बदमाश तीन वाहनों से इस वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दे रहे थे। इसमें दो बदमाश बाइक पर सवार थे, एक लग्जरी वाहन व एक लोडिंग वाहन भी बदमाशों के पास था। बाइक सवार बदमाश चलते ट्रक पर चढक़र तिरपाल काटकर गठाने नीचे फेंक रहे थे। लक्जरी वाहन सवार बदमाश पूरे मामले में नजर रखे हुए थे, जबकि लोडिंग सवार गठानों को वाहन में रख रहे थे। पुलिस की माने तो इस तरह की वारदात ज्यादातर कंजर प्रजाति के बदमाश ही कारित करते हैं। यहां बता दें कि बदरवास क्षेत्र में अभी एक माह में इस तरह की यह दूसरी वारदात है।
एक ट्रक में से गठाने निकालने की घटना बदमाशों ने की। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई जिसे देखकर आरोपी बाइक व दो गठानें छोडक़र भाग गए। जल्द बदमाशों को पकडऩे की कार्रवाई की जाएगी।
राजेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी बदरवास

Home / Shivpuri / चलटे ट्रक से चोरी, कार सवार ने ओवरटेक कर इशारे से ट्रक चालक को बताई घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.