33 साल बाद आज माधव नेशनल पार्क में सुनाई देगी टाइगर की दहाड़
शिवपुरीPublished: Mar 09, 2023 11:45:18 pm
सीएम व केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित अन्य मंत्री रहेंगे मौजूद, तैयारियां पूरी
दो बत्ती से शुरू होगा रोड शो, कोर्ट रोड से होकर पहुंचेंगे पोलोग्राउंड, ट्रेफिक रहेगा बंद


33 साल बाद आज माधव नेशनल पार्क में सुनाई देगी टाइगर की दहाड़
शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क में 33 साल बाद 10 मार्च को फिर टाइगरों की दहाड़ सुनाई देगी। सतपुड़ा, पन्ना व बांधवगढ़ से लाए जा रहे एक नर व दो मादा टाइगरों को नेशनल पार्क में छोडऩे के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया सहित अन्य कई मत्रियों का जमाबड़ा रहेगा। इसके लिए माधव नेशनल पार्क प्रबंधन सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अलावा स्थानीय नेताओं ने गुरुवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वहीं शहर के दो बत्ती तिराहे से सीएम का रोड शो शुरू होगा, जो कोर्ट रोड व अस्पताल चौराहे से होता हुआ सभा स्थल पर पहुंचेगा।