शिवपुरी

तालाब में नहाने गए दो मासूम की डूबने से मौत

साथ गई बच्ची ने परिजनों को बताई घटना।

शिवपुरीSep 19, 2020 / 10:14 pm

shatrughan gupta

तालाब में नहाने गए दो मासूम की डूबने से मौत

बदरवास/शिवपुरी. शिवपुरी जिले के बदरवास अनुविभाग के ग्राम मुड़ेरी के तालाब में शनिवार की दोपहर नहाने गए तीन बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में एक बालक व एक बालिका शामिल हैं। बाहर खड़ी तीसरी बच्ची ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तालाब से बच्चों के शवों को बाहर निकाला। मामले की सूचना पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इधर, पुलिस ने दोनों शवों का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ग्राम मुड़ेरी निवासी शंकर पटेलिया की 8 साल की बेटी लक्ष्मी व शंकर के रिश्तेदार अनिल पटेलिया का 7 साल का बेटा अजय और शिवानी (7) शनिवार दोपहर करीब 1 बजे घर से खेलते-खेलते करीब ५०० मीटर दूर तालाब पर नहाने चले गए। यहां लक्ष्मी व अजय दोनों नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बाहर खड़ी शिवानी यह देख दौड़ती हुई घर आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी। यह सुनते ही परिजन व आसपास के लोग तालाब पर पहुंचे तब तक दोनों बच्चे डूब चुके थे। लोगों ने दोनों बच्चों को पानी में से बाहर निकाला। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन को दी, जिस पर बदरवास तहसीलदार डीडी शर्मा व पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मृतकों में अजय वैसे तो नई सराए थाना क्षेत्र के ग्राम अमरोद में रहता था और कुछ दिन पूर्व ही अपने मामा सुमेर पटेलिया के घर ग्राम मुड़ेरी आया था। मालूम हो, दो दिन पूर्व ही ग्राम बरोदिया में दो मासूम बच्चों के साथ उनकी दादी की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। यह गांव भी बदरवास अंतर्गत आता है।
4 भाइयों के बीच अकेली बहन थी लक्ष्मी
परिजनों ने बताया, शंकर के 5 बच्चे हैं जिनमें लक्ष्मी अकेली बहन थी। उसकी मौत के बाद घर के लोगों के साथ उसके भाइयों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.